होली के त्योहार पर अपनी त्वचा को केमिकल युक्त रंगों से बचाना एक चुनौती है
यहां पर हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं
* त्वचा को माॅइश्चराइज जरुर कर लें
* वाटर वेस्ट मेकअप लगाए
* रंगो से अपने नाखून को बचाए रखने के लिए गहरे रंग की नेल पाॅलिश लगाए यह यह केमिकल युक्त रंग नाखूनों के अंदर जाने से रोकता है फिर होली खत्म होने के बाद नाखूनों को साफ करने के लिए एक नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें
* होली के दौरान बालों को रख सुरक्षित होली के समय रंग खेलते हुए बालों में रंग लग सकता है इसलिए बालों में अच्छी तरह तेल लगा लेना चाहिए आप नारियल तेल या जैतून का तेल लगा सकते हैं इससे रंग खेलने के बाद बाल धोना आसान हो जाता है इसके अलावा बालों को टोपी से भी ढक सकते हैं
* रंग खेलते समय रंग खेलते समय आरामदायक कपड़े पहने चाहिए जिससे त्वचा में रंग लगने के जोखिम को काम किया जा सके इसके लिए पुराने और आरामदायक कपड़ों का चयन किया जा सकता है होली खेलने के लिए हल्के रंग के कपड़े बेहतर माने गए हैं इससे रंगों को पहचान सकते हैं साथ ही ने धोना भी आसान रहता है
होली में कैसे रखें त्वचा और बालों का ख्याल
RELATED ARTICLES