शहीद दुर्गा मल्ल मेमोरियल ट्रस्ट,गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति एवं गोर्खाली सुधार सभाके संयुक्त तत्वाधान में मानेकशाॕ सभागार , गोर्खाली सुधार सभा में — होली मिलन समारोह( फूलोकी होली ) का आयोजन हुआ |
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सोनिया आनंद , श्री अभिषेक शाही, गोदावरी थापलीजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया
तीज कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा ने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि होली रंगों एवं प्रेम एकता का प्रतीक त्यौहार है जिसे मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण मनाना चाहिए | इस अवसर संगीत प्रेमी म्युजिकल ग्रूपके कलाकारों — आशीष ठाकुर , दिप्ती राना,देविन शाही, मनीषा आले,अभिषेक गुरूंग, प्रदीप राई, एल ०बी थापा,गोपाल क्षेत्री अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से आयोजनमे रंग भर दिये |
सभीने फूलों की होली खेली और एक दूसरेआॕरगेनिक रंग भी लगाये एवं होली की शुभकामनाएं दीं |
इस अवसरपर श्रीमती गोदावरी थापली , श्रीमती उपासना थापा ,सूश्री बीनू गुरूंग,श्रीमती अनिता डाटा प्रभा शाह, सुनीता क्षेत्री, माया पँवार, विनिता क्षेत्री, मधु क्षेत्री, मोनिका थापा पुष्पा क्षेत्री, ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, , सभी उपस्थित थे |