प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम द्वारा अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द स्टार एंड की ऑफ़ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी को यह सम्मान भारत और मॉरीशस के संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके योगदान के लिए दिया गया है। पीएम मोदी इस सामान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने हैं । यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है जो प्रधानमंत्री मोदी को किसी अन्य देश द्वारा दिया गया है । इस अवसर पर मॉरीशस के पीएम रामगुलाम ने कहा कि पीएम मोदी पांचवें विदेशी नागरिक हैं जिन्हें यहां प्रतिष्ठित सामान दिया गया है । सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस के पीएम ने अभी घोषणा की है कि वह मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे। मैं आपके फैसले को विनम्रता के साथ स्वीकार करना चाहता हूं । यह भारत मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान है। भारतीय समुदाय के कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी मे मॉरीशस आता हूं तो ऐसा लगता है जैसे मैं अपने ही लोगों के बीच हूं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत मॉरीशस के संबंधो में मधुरता बड़ी है। उन्होंने मॉरीशस के नागरिकों को उनके राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी । उन्होंने कहा मैं 10 साल पहले इसी दिन मॉरीशस आया था।
गौरवान्वित क्षण। पीएम मोदी को मिला मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बने पीएम मोदी
0
8
RELATED ARTICLES