आज राजभवन में 7 मार्च से आयोजित होने वाले वसंतोत्सव 2025 का कर्टेन रेजर आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने इस वर्ष 7 मार्च से राजभवन में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वसंतोत्सव 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विशेष पोस्टल कवर के लिए ‘जटामासी’ का चयन किया गया है। 7 मार्च को दोपहर 1:00 से 6:00 तक तथा, 8 ,9 मार्च को 9:00 से 6:00 बजे तक वसंतोत्सव पुष्प प्रदर्शनी जन्म सामान्य के लिए निशुल्क खुली रहेगी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड के पुष्पों की अलग ही पहचान है। यहां फूलों के उत्पादन क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं, जो उत्तराखंड के लिए वरदान साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि राजभवन देहरादून में आयोजित होने वाले वसंतोत्सव प्रदेश की सांस्कृतिक, आर्थिक और पर्यावरणीय पहचान का एक प्रमुख उत्सव बन चुका है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। राज्यपाल ने कहा कि वसंतोत्सव उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प और कुटीर उद्योग को एक बड़ा मंच प्रदान करता है। इस आयोजन में स्थानीय कारीगरों, किसानो, महिला स्वयं सहायता समूह और युवा उधमियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके । राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड के जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों पुष्प उत्पादन के लिए अत्यंत अनुकूल है। राज्य में दुर्लभ और औषधिय गुणो वाले पुष्पों की अनेक प्रजातियां पाई जाती है, जो वैश्विक बाजार में अपनी अलग पहचान बना सकती हैं। इस आयोजन के माध्यम से उत्तराखंड को एक पुष्प प्रदेश के रूप में विकसित करने और पुष्प पर्यटन को बढ़ावा देने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उत्तराखंड को एक प्रमुख ग्रीन टूरिज्म हब के रूप में उभरने का अवसर मिलेगा ।