आयोजक देहरादून के अठूरवाला गांव वासियों, भनियावाला एवं सुनारगांव के फुटबाल ग्राउंड मे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
महत्वपूर्ण सहयोग देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) का रहेगा, आयोजककर्ता आशीष बिजलवान ने बताया की प्रतियोगिता मे देहरादून की टॉप 16 टीमें खेलेगी विजेता को 31000 कैश ट्रॉफी, मोमेंटो और उपविजेता को 15000 कैश, ट्रॉफी, मोमेंटो दिए जायेंगे, हर मैच मे बेस्ट प्लेयर को अवार्ड दिया जायेगा, टेक्निकल एडवाइजर कम मैच कमिश्नर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, धीरज थापा, हिमांशु प्रजापति है
सहयोग करता अतुल आर्य, अंश शर्मा, तनिष्क, ऋषभ बडोनी, आदित्य आदि रहे
मुख्य अथिति डोईवाला ब्लॉक की बी ओ विनीता नौटियाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मनोबल बढ़ाया
पहला मैच
परेड ग्राउंड एफ सी का मुकाबला देव भूमि एफ सी के बीच हुवा जिसमें परेड ग्राउंड एफ 3-0 से विजय हुई गोल मारा योगेश ने 15 मिनट, शिवम् 20, 45 मिनट मे
दूसरा मैच यंग स्टार एफ सी का मुकाबला मेंटल एफ सी के साथ हुवा जिसमें यंग स्टार एफ सी ने एक तरफा मुकाबले मे मेंटल एफ सी को 8-0 से हराया और सेमिफाइनल मे प्रवेश किया, गोल किए अतुल आर्य 39, 42, 65 मिनट मे, शिवम् ने 45, 60, 70 मिनट मे और अमन ने 50, 62 मिनट मे गोल मारे
तीसरा मैच हुवा यमकेश्वर एफ सी का मुकाबला लैंडसडाउन एफ सी के जिसमें दमदार मैच हुवा यमकेश्वर एफ सी 4-2 से विजय हुई और सेमिफाइनल मे प्रवेश किया गोल मारे यमकेश्वर एफ सी की तरफ से प्रेम 7 मिनट, दिवयांश 12, 25 और 56 मिनट मे और लैंडसडाउन एफ सी की तरफ से अमन 25, सुमित 55 मिनट मे गोल मारा