Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedBJP is the master mind of Electrol Bond, the country's biggest scam...

BJP is the master mind of Electrol Bond, the country’s biggest scam till date: देश का आज तक का सबसे बड़ा घोटाला इलेक्ट्रोल बांड की मास्टर माइंड बीजेपी

BJP is the master mind of Electrol Bond, the country’s biggest scam till date: चंदे के धंदे वाली नवयुग ने दिए भाजपा को 400 करोड़ तो सिलकयारा का सच कैसे आता सामने
BJP is the master mind of Electrol Bond, the country’s biggest scam till date: देहरादून : उटरराखण्ड में बीती दीपावली के दिन जिस सिलकयारा टनल हादसे ने सारे प्रदेश व देश की जनता को झकझोर के रख दिया था उस टनल को बनाने वाली नवयुग कम्पनी ने इलेक्ट्रोल बांड के जरिये 400 करोड़ का चंदा भारतीय जनता पार्टी को दिया था और इसीलिए पूरे देश और दुनिया में सिलकयारा घटना के कारणों का सच आज तक दुनिया के सामने नहीं आया यह बात आज अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही। श्री धस्माना ने कहा कि सिलकयारा घटना में 41 श्रमिकों की जान 17 दिनों तक सुरंग में फंसी रही और सारे प्रयास फेल होने के बाद रैट माइनर्स के प्रयास से उनकी जान बच पाई थी किंतु इस हादसे के पीछे क्या कारण थे न तो उनका सच जनता के सामने आ पाया है और ना ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट के निर्णय जिसमें सेफ्टी टनल बनाने का प्रावाधान था कि अनदेखी करने के मामले में नवयुग कम्पनी के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने का असली कारण आज पूरे देश व दुनिया के सामने आ गया है जो इलेक्ट्रोल बांड है। श्री धस्माना ने कहा कि सिलकयारा टनल बनाने वाली नवयुग कम्पनी ने भाजपा को इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से चार सौ करोड़ रुपये का चंदा दिया था जिसकी एवज में सिलकयारा टनल का एस्केप पैसेज ही नहीं बनाया गया । श्री धस्माना ने कहा कि एस्केप पैसेज न बनाना अपने आप में एक अपराध था जिसका सरकार ने संज्ञान तक नहीं लिया और उसका कारण कम्पनी की सरकार व भाजपा में चंदे के ज़रिए पैठ रही।
श्री धस्माना ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड आज़ाद भारत का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है और चंदे के इस धंधे की मास्टर माइंड भाजपा आज पूरे देश और पूरी दुनिया के सामने निर्वस्त्र हो गयी है कि किस तरह देश भक्ति का प्रमाणपत्र बांटने वाली पार्टी ने पुलवामा आतंकवादी घटना के बाद एक पाकिस्तानी पावर कम्पनी से इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से चंदा लिया। श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा को एक करोड़ वाले साढ़े पांच हज़ार इलेक्ट्रोल बांड मिले और दस लाख वाले इलेक्ट्रोल बांड भी अधिकांश भाजपा को ही प्राप्त हुए। जुआ सट्टा व लाटरी का काम करने वाली एक कम्पनी ने ही एक हज़ार करोड़ रुपये के इलेक्ट्रोल बांड भाजपा को दिए यह सब साबित करता है कि भाजपा का न कोई चरित्र है न कोई नैतिकता । श्री धस्माना ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड के खुलासे पर आज मुख्यधारा के अधिकांश चैनल व समाचार पत्र चुप्पी साधे हैं लेकिन जनता तक सच पहुंच जाएगा बेशक देर से पहुंचे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe