आयोजक अठूरवाला गांव वासियों, भनियावाला के सुनारगांव फुटबाल के द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता 23 फरवरी से 2 मार्च तक होगा, आयोजककर्ता आशीष बिजलवान ने बताया की प्रतियोगिता मे देहरादून की टॉप 16 टीमें खेलेगी विजेता को 31000 कैश ट्रॉफी, मोमेंटो और उपविजेता को 15000 कैश, ट्रॉफी, मोमेंटो दिए जायेंगे, हर मैच मे बेस्ट प्लेयर को अवार्ड दिया जायेगा, टेक्निकल एडवाइजर कम मैच कमिश्नर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, हिमांशु प्रजापति है
मुख्य अथिति डोईवाला विधानसभा नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया, साथ मे विशिष्ट अतिथि डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, सभासद ईश्वर रोथान, अजय रावत, त्रिपन सिंह असवाल किया गया
सहयोग करता अतुल आर्य, अंश शर्मा, तनिष्क, ऋषभ बडोनी, आदित्य आदि रहे
आज का उद्घाटन मैच
यंग स्टार सीटी एफ सी का मुकाबला शिवाजी एफ सी से
हुवा जिसमें पहला गोल यंग स्टार एफ सी की तरफ से सचिन ने 10 मिनट मे और शिवाजी एफ सी की तरफ से सौम्या ने 30 मिनट मे मारा, दूसरे हाफ के यंग स्टार एफ सी के नीरज चमोली ने 55 मिनट मे गोल मारा और टीम को विजयी बनाया
उत्तराखंड के वीर शहीदों की शहादत पर पहली बार आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट 2025
RELATED ARTICLES