आज संरक्षण सामाजिक कल्याण समिति द्वारा उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र के तत्वाधान में आज शिवलोक कॉलोनी रायपुर में एक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विषय गीले कूड़े यानी किचन अवशिष्ट से खाद कैसे बनाये था, संस्था अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा ने महिलाओं को घर में किचन से निकलने वाले गीले कचरे के उचित प्रबंधन के बारे में बताया उन्होंने कहा कि किचन अवशिष्ट को सूखे कूड़े में मिलाकर गाड़ी में ना दें बल्कि उसे सूखे कचरे से अलग रखें बचा हुआ भोजन गौवंश को खिला सकते हैं अन्यथा घर पर ही उसकी बढ़िया खाद बनाई जा सकती है, जिसका उपयोग घर के गमले में लगे पौधों के लिए किया जा सकता है, उन्होंने खाद बनाने के विभिन्न तरीके भी बताएं जिससे कि किचन का कचरा पूरी तरह से प्रबंधित किया जा सके, उन्होंने महिलाओं को सूखे कचरे यानी कि सिंगल यूज प्लास्टिक से इको ब्रिक्स बनाने का तरीका भी बताया l इस कार्यक्रम में शिवलोक कॉलोनी की कई महिलाओं ने हिस्सा लिया l कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा, शीला चौहान, आरती मलासी, प्रभा जोशी के अलावा 40 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया l