बचपन सबसे प्यारा होता है ना गम है, ना चिंता है, ना फ़िक्र है, बस है तो मस्त रहना है हर हाल मे, खुश रहना, डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने ब्राइट स्पेस पब्लिक स्कूल बालावाला के वार्षिक स्पोर्ट्स दिवस पर मुख्य अथिति बच्चों के साथ डांस किया, इनाम दिया और अपने विचारों से प्रोत्साहित किया साथ मे मुख्य अतिथि भी रहे सुभारती हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ अतुल कृष्ण जी डॉ रावत ने बच्चों द्वारा डांस कर रहे गढ़वाली और हिंदी गानों मे खूब बच्चों के साथ डांस किया और कुछ अच्छे बच्चों ने जो डांस किया उनको इनाम भी दिया और अपने भाषण मे बताया की आज के दौर मे अपने बच्चों को कोई भी खेल हो, डांस हो प्रोत्साहित करना चाहिए अब तो उत्तराखंड सरकार भी खेलो के लिए खेल नीति लेकर आ गयी है अब पहले जैसा नहीं होगा की खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, आज के दौर अब हो गया है खेलोगे कूदोगे बनोगे नबाब, अब आपको सरकारी नौकरी मिलेगी, मैडल मिलेगा, धनराशि मिलेगी समाज मे मान सम्मान मिलेगा आपको जीवन मे ज़ब तक आप 17 तक के नहीं हो जाते आपने अच्छा पड़ना अच्छा, अच्छा खेलना, अच्छा खाना, अच्छी नींद लेना, एक दूसरे की हेल्प करना, बस जीवन भर आपको नशे से दूर, फ़ास्ट फुट से, गलत संगत से, मोबाइल से, टी वी से हमेशा दूर रहना चाहिए, आज महिला, लड़कियां पुरुषो के बराबर काम कर रही है, मात्र शक्ति को अब हर छेत्र मे अपनी अपनी भागीदारी देनी होंगी जिससे वो आत्मनिर्भर बन सके, ब्राइट स्पेस स्कूल के चेयरमैन श्री बृजेश शर्मा के द्वारा बेहतरीन स्पोर्ट्स डे मनाया गया काबिले तारीफ है डॉ रावत को सम्मानित किया गया की उन्होंने राज्य खेल फुटबाल के छेत्र मे अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है और 38वे नेशनल गेम्स 2025 के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और समाज को खेल के प्रति जागरूक किया
डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने ब्राइट स्पेस पब्लिक स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स डे के दिन मुख्य अथिति बनकर बच्चों संग किया डांस –
RELATED ARTICLES