हर परिस्थितियों और चुनौतियों में अलग-अलग पदों पर रहकर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को एक बार फिर से महानिदेशक ( डिजी) शिक्षा का अहम दायित्व सौपा गया है। इस पद पर तैनात आईएएस अधिकारी झरना कमठान के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षण मैं जाने के कारण शासन ने उन्हें या जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि पहले भी वह महानिदेशक शिक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं। वह
विपरीत परिस्थितियों में भी कुशलता के साथ काम करने में सक्षम है। राज्य में तमाम बड़े आयोजनों में सरकार उन पर भरोसा जताती है और उन्होंने इस भरोसे को कायम रखा है। इससे पूर्व बंशीधर तिवारी के पास शिक्षा महानिदेशक की जिम्मेदारी थी शिक्षा जैसे वृहद और जटिल महकमे में उनके कार्यकाल में कभी भी तनातनी और बड़े आंदोलन जैसी नौबत नहीं आई। वह अधिकारी और कर्मियों के बीच में सदैव समाजस्य बनाकर काम करवाने में माहिर है।