22.5 C
Dehradun
Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeखेलहल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के समापन अवसर पर गृहमंत्री...

हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के समापन अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह बोले -खेलों के लिए सरकार ने बनाया है वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर

राष्ट्रीय खेलों के समापन के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड के सभी देवी देवताओं को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन में उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मोदी सरकार देशभर में खेलों के लिए विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, जिनका असर मेडल जीतने की संख्या में साफ दिखाई देता है। उन्होंने बताया कि 2014 में खेलों का बजट 800 करोड़ था और 2025 -26 में यह बढ़कर 3800 करोड़ हो गया है। यह खेलों के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 पदक जीते थे जबकि आप यहां संख्या 26 तक पहुंच गई है। एशियाई खेलों में 2014 में 57 पदक मिले थे जो आप 2023 में 107 तक बढ़ गए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि अब आज हर राज्य खेलों का बढ़ावा देने के लिए आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य ने भी शानदार आयोजन कर यह साबित कर दिया कि भारत का हर क्षेत्र खेलों का हब बनने को तैयार है। अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मेघालय जैसे छोटे राज्य को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ी मोदी जी को खेल मित्र कहते हैं , क्योंकि उन्होंने खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन माहौल तैयार किया है। हमें विश्वास है कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है । उन्होंने कहा कि हमने ओलंपिक में मेजबानी का दावा ठोका है और मुझे यकीन है कि जब 2036 में ओलंपिक भारत में होगा तो हमारे खिलाड़ी मेडल जीत कर देश का तिरंगा ऊंचा करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाड़ियों से अपील की कि वह कड़ी मेहनत करें और देश को गौरव दिलाने में अपना योगदान दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News