Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडअच्छी खबर। उत्तराखंड के तीन पुलिस कर्मियों ने देश में आयोजित साइबर...

अच्छी खबर। उत्तराखंड के तीन पुलिस कर्मियों ने देश में आयोजित साइबर कमांडो परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त करके राज्य को किया गौरांवित 

उत्तराखंड पुलिस ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त करके राज्य को गौरांवित किया है । गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर दिनांक 11.01.2025 को आयोजित साइबर कमाण्डो परीक्षा परिणाम घोषित।

कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या के मामले में उत्तराखंड देश भर में तीसरे स्थान पर है।

परीक्षा में सम्पूर्ण भारत वर्ष के समस्त राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के विभिन्न पुलिस संगठनों में सेवारत लगभग 3200 कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न राज्यों से साइबर कमाण्डो हेतु चयनित सबसे अधिक कर्मियों की संख्या में उत्तराखण्ड राज्य तृतीय स्थान पर उत्तराखण्ड राज्य से साइबर कमाण्डो हेतु 72 पुलिस कर्मी चयनित राज्य से चयनित टॉप-3 पुलिस कर्मियों का ऑल इण्डिया रैंक में रहा दूसरा, छठा व दसवां स्थान।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशो के क्रम में साइबर अपराध की रोकथाम एवं बचाव हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कराये जाने तथा ठगी करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने हेतु राज्य पुलिस दिशा निर्देश दिये गये है |

पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ महोदय के मार्गदर्शन मैं पुलिस महानिरीक्षक श्री नीलेश आनन्द भरने द्वारा साइबर पुलिस का नेतृत्व किया जाता है |

इस प्रक्रिया में श्री नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि साइबर सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और बढ़ते साइबर खतरों को देखते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार (भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र I4C) द्वारा ‘साइबर कमांडो की विशेष शाखा’ की स्थापना के लिए परामर्श जारी किया गया है जिसके तहत दिनांक 11.01.2025 को भारत वर्ष के सभी राज्यों में NFSU दिल्ली द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में साइबर कमाण्डो की परीक्षा आयोजित की गयी।

साइबर कमाण्डो की उक्त परीक्षा में सम्पूर्ण भारत वर्ष के समस्त राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के विभिन्न पुलिस संगठनों में सेवारत लगभग 3200 कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा, आई4सी गृह मंत्रालय और एनएफएसयू टीम के पर्यवेक्षण में परीक्षा आयोजित की गई।

परीक्षा में उत्तराखण्ड पुलिस के कुल 242 कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिनमें से एसटीएफ/साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड के 07 कर्मियों सहित कुल 72 कर्मियों का चयन हुआ है।

उक्त चयनित कर्मियों को देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान, राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) आदि में गहन व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु विभागीय अनुमति के उपरांत बारी-बारी से भेजा जायेगा। प्रशिक्षित साइबर कमांडो अपने मूल संगठन के लिए काम करेंगे और उनसे डिजिटल फोरेंसिक, घटना प्रतिक्रिया और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) बुनियादी ढांचे को सुरक्षित करने में प्रशिक्षण के दौरान विकसित विशेषज्ञता के अनुसार भूमिकाएं सौंपी जाएंगी।

विभिन्न राज्यों से साइबर कमाण्डो हेतु चयनित सबसे अधिक कर्मियों की संख्या में उत्तराखण्ड राज्य तृतीय स्थान पर रहा।

प्रथम स्थान पर तेलंगाना-172,
केरल-73 व उत्तराखण्ड राज्य से 72 कर्मियों का चयन हुआ है। उत्तराखण्ड राज्य से साइबर कमाण्डो हेतु चयनित टॉप-3 पुलिस कर्मी-
1. कॉन्स0 हरेन्द्र भण्डारी, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून- ऑल इण्डिया रैंक-2
2. कॉन्स0 कादर खान, एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड देहरादून- ऑल इण्डिया रैंक-6
3. अपर उ0नि0 संचार चन्द्रमोहन, साइबर सैल अल्मोडा- ऑल इण्डिया रैंक-10

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और आने वाले दिनों में और अधिक सफलता की कामना की |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News