12.8 C
Dehradun
Saturday, November 15, 2025
Google search engine
Homeखेलउत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए...

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए सरकार ने कसी कमर, बॉलीवुड सिंगर की प्रस्तुति से बढ़ेगी कार्यक्रम की शान

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज जितना भव्य हुआ था उसी के अनुसार समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जिस तरह से उत्तराखंड के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अद्भुत प्रदर्शन कर रिकॉर्ड बना रहे हैं , उसे देखते हुए समापन समारोह में खिलाड़ियों को विशेष सम्मान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। विजेता खिलाड़ियों की यादों को समझोंने और प्रेरक बनने के लिए एक स्क्रीनप्ले (गेम्स रीकैप) होगा जिसमें आयोजन शुरू होने से लेकर अंत तक की सभी गतिविधियों की झलक होगी। समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

हल्द्वानी के गौलापुर स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होने वाले समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए संगीत के कार्यक्रमों के लिए बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर, कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दीगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा , खेल मंत्री रेखा आर्य उपस्थित रहेंगी। इस समारोह की रूपरेखा तैयार करने के लिए खेल मंत्री रेखा आर्य ने शनिवार को खेल सचिवालय में उच्च अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि योगासन पहली बार उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बना है और आने वाले एशियाई गेम्स में भी शामिल होगा। इसलिए समापन कार्यक्रम में योगासन और मलखप की विशेष प्रस्तुतियां रखी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समापन समारोह के लिए व्यापक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेलों के पूरे आयोजन के दौरान आम जनता ने सक्रियता से भागीदारी निभाई। समापन समारोह में भी आमजन शामिल रहेंगे, इसके लिए स्टेडियम में 15000 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News