मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रपुर , उधम सिंह नगर में 38वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ उन्होंने भजन कर उनको प्रदान की जा रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने उत्तराखंड में विकसित हो रही बेहतरीन खेल सुविधा के साथ ही विश्व स्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का शुभ अवसर मिला है। हमने इसका लाभ उठाते हुए राज्य में मजबूत खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है जो भविष्य में भी नवोदित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में मील का पत्थर साबित होगा।
सीएम धामी ने आज उधम सिंह नगर में 38वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर युवा खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के साथ भोजन किया, साथ ही सुविधाओं को लेकर उनका फीडबैक भी लिया
RELATED ARTICLES