roorkee news: भगेन्डी गांव में ग्रामीण और सेना के जवान आमने सामने आ गए। ग्रामीणों ने सेना के जवानों पर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है। जिसके विरोध में महिलाएं प्रदर्शन के लिए रास्ते में बैठ गई है। सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस हालत को सामान्य बनाने में लगी हुई है।
roorkee news: रुड़की में सेना और ग्रामीणों के बीच टकराव
roorkee news: जानकारी के मुताबिक मामला खंजरपुर हो कर गुजरने वाले भंगेड़ी के रास्ते को लेकर गरमाया है। ग्रामीणों के मुताबिक आर्मी के अधिकारियों ने भंगेड़ी की ओर जाने वाले रास्ते को बनने से रोकने का प्रयास किया। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बता दें मोके पर सैंकड़ो ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं।
roorkee news: जवानों पर लगाए गंभीर आरोप
roorkee news: ग्रामीणों का कहना है कि आर्मी के अधिकारी हमारे आने जाने के सारे रास्ते बंद कर देना चाहते हैं। अगर ऐसा किया गया तो यह लोग कहां से रूड़की तक का सफर तय करेंगे। उन्होंने आर्मी के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि आर्मी के लोग जानबूझकर उन्हें परेशान करने का काम कर रहे हैं। बता दें मौके पर ग्रामीणों का प्रदर्शन अभी जारी है।