एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ऑनलाइन प्रॉपर्टी बेचने वालों एवं फ्रॉड करने वाले लोगों यर शिकंजा करने के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है । एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी द्वारा ऑनलाइन प्रॉपर्टी फ्रॉड करने वाले भू माफियाओं पर पैनी नजर रखने के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो ऑनलाइन प्रॉपर्टी बेचने वालों पर नजर रखेंगे।
आज के समय में ऑनलाइन प्रॉपर्टी का बिजनेस करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल, ओएलएक्स, युटुब जैसे ऑनलाइन माध्यम से प्रॉपर्टी को बेचा एवं खरीदा जा रहा है। कुछ लोग सही तरीके से कारोबार कर रहे हैं, तो कई फर्जीवाड़ा भी कर रहे हैं। फर्जीवाड़ा कर गलत तरीके से जमीन और मकान को बेचने का ऑनलाइन कारोबार जो चल रहा है, इस पर रोक लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है । प्रॉपर्टी के कारोबार में भू माफिया भी कई जगह संलिप्त पाए गए हैं। जिसके चलते एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने टीम गठित कर इस फर्जीवाड़े पर नजर रखने के लिए कहा है।
एमडीडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक ऑनलाइन माध्यम से जमीन एवं फ्लैट की बिक्री से लेकर प्लाटिंग लेआउट पास कराए जाने की भ्रामक सूचनाओं भी प्रसारित की जा रही है। इस खेल में भू माफिया से लेकर साइबर ठग भी शामिल हो सकते हैं, जिनका उद्देश्य भोले भाले नागरिकों को लूटकर उनकी कमाई पर कब्जा करना है। ऐसे व्यक्तियों को ट्रैक करने के साथ ही उन पर कार्रवाई करने के लिए एमडीडीए उपाध्यक्ष द्वारा टीम गठित की गई है। यह टीम इंटरनेट मीडिया के सभी संभावित माध्यम पर निगरानी रखेगी और धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करेगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर विविध और अन्य कार्रवाई पर अमल किया जाएगा। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने ट्रैकिंग की साप्ताहिक रिपोर्ट देने के लिए टीम को निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही यहां पर निर्देश दिए गए हैं कि प्राधिकरण अवैध निर्माण पर सीलिंग ध्वसतिकरण आदि की जो कार्रवाई कर रहा है उसे एमडीडीए की वेबसाइट और अधिकृत पेज पर अवश्य अपलोड किया जाए। ताकि जनता को पता रहे कि किस संपत्ति पर क्या एक्शन लिया गया है। इस तरह से नागरिकों को धोखाधड़ी से बचाया जा सकता है।