मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के सत्याखाल मोटर मार्ग पर हुई बस दुर्घटना में घायलों का हाल जाना। साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पौड़ी से अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों को यदि हायर सेंटर रेफर करना पड़े तो जिलाधिकारी तत्काल इसका संज्ञान ले। उन्होंने घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
बता दें कि कल रविवार को करीब 3:00 बजे पौड़ी से दहलचौरी जा रही सवारी से भरी हुई बस सत्याखाल मोटर मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिन्हें एंबुलेंस एवं वाहनों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान पांच लोगों ने दम तोड़ दिया था।