मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा, ऊधमसिंह नगर में कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत सीएम धामी ने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड संस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है और इस संस्कृति को संरक्षित व संवर्धित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उत्तरायणी कौतिक जैसे कार्यक्रम अत्यंत सारानिया है जो हमारी संस्कृति को दर्शाते हैं और आने वाली पीढ़ी तक हमारी समृद्ध सभ्यता व परंपराओं को पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी। साथ ही इस अवसर पर सीएम धामी ने कार्यक्रम में लोकल लोगों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉलो में खाने के जायकों का स्वाद लिया।