आदिबदरी मंदिर के कपाट 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस दौरान एक सप्ताह तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भगवान आदिबदरी मंदिर के कपाट वर्ष में एक महा पौष माह के लिए बंद रहते हैं। पिछले वर्ष 15 दिसंबर को मंदिर के कपाट बंद हुए थे। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बहुगुणा ने शासन प्रशासन से आदिबदरी में पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा देने की मांग की थी।