आज देहरादून से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने नगर निगम पहुंचकर नामांकन पत्र भरा। वह बीजेपी कार्यालय भी पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ । इस अवसर पर सीएम धामी भी बीजेपी कार्यालय पहुंचे और उन्हें नामांकन के अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि निश्चित तौर पर देहरादून नगर की विकासवादी जनता आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाएगी।