मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में शीत लहर से बचाव के लिए प्रदेश में किया जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा करते हुए, अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जनपदों में रैन बसेरो में रहने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो। ऑसाथ ही ठंड से बचाव के लिए रात्रि के समय अलाव की व्यवस्था भी की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बर्फबारी के कारण सड़के अधिक देर तक बाधित न रहे। शीतलहर के दृष्टिगत निराश्रित पशुओं के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। सीएम धामी ने शीतलहर के दृष्टिगत जिला जनपदों में गर्भवती महिलाओं का भी संपूर्ण डाटा रखने के निर्देश दिए, जिससे आपात परिस्थितियों में उन्हें शीघ्र अति शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।