आज सुबह पिथौरागढ़ के तवाघाट- धारचूला नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन होने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया, गनीमत रही कि कोई भी वाहन इस भूस्खलन की चपेट में नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। धारचूला तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतूलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया, इस कारण दोनों और दर्जनों वाहन फंस गए। लेकिन गनिमत रही कि इस दौरान कोई भी वाहन मलबे की चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा होने से बच गया। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ ही जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द मलबा खोलना में लग गए।