मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए अपने शासकीय आवाज पर बैठक की। इस बैठक में चारों धामों में श्रद्धालुओं के दैनिक धारण क्षमता को बढ़ाने के लिए योजना पर काम शुरू करने के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। सीएम धामी ने बैठक के दौरान शीतकालीन यात्रा को और अधिक सुविधापूर्ण बनाने व पौराणिक स्थलों के विकास के लिए विशेष प्रयास करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम धामी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और यात्रा का अनुभव सुखद रहे। चार धाम यात्रा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को सशक्त बनाने के लिए पोर्टल को तकनीकी दृष्टिकोण से मजबूत करने के भी निर्देश दिए। साथ ही यात्रा प्राधिकरण के स्वरूप को अंतिम रूप देने के साथ चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों और हित धारकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लेने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया । बैठक में विशेष कार्याधिकारी पर्यटन विभाग भास्कर खुल्बे, भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक के निदेशक प्रोफेसर नीरज शर्मा भी उपस्थित रहे।