मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सतपुली पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वी नयार नदी में बनने वाली बहुउद्देशीय सतपुली झील का शिलान्यास किया। साथ ही सीएम धामी ने लगभग 172 करोड़ 65 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर सीएम धामी ने क्षेत्र से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। सीएम धामी ने मातृशक्ति द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि सतपुली झील का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह परियोजना क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा प्रदान करने के साथ-साथ पर्यटन का भी विस्तार करेगी। हमारी सरकार प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देकर एक समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव रख रही है।