उत्तराखंड में जल्द ही समानह नागरिक संहिता लागू होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू होगी। उत्तराखंड को न्याय संगत और समतामूलक बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए धामी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज
की बैठक में अधिकारियों को इस विषय पर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने की और तेजी से अग्रसर है। जहां एक और यह कदम सामाजिक समानता और एकता को सशक्त करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा वहीं इससे उत्तराखंड राज्य अन्य राज्यों के लिए भी पथ प्रदर्शक बनकर उभरेगा।