देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के संस्थापक अध्यक्ष /हेड कोच पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी /कोच और रेफरी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने हर्ष व्यक्त किया और कहा की इंडिया खेलो फुटबाल का उत्तराखंड मे ट्रायल हुवा था जिसमें प्रदेश भर से 275 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें कुल 18 खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुवा था जिसमें डी एफ ए के 18 मे से 8 खिलाड़ियों ने इंडिया खेलो फुटबाल के नार्थ जोन नेशनल ट्रायल के लिए जगह बनाई जिसका नेशनल ट्रायल 21 और 22 दिसम्बर को दिल्ली के फ्रंटियर फुटबाल क्लब के ग्राउंड मे होगा
डी एफ ए हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, कोच राहुल रावत, मैनेजर आर्मी कैप्टेन धीरज थापा, सदस्य मनोज नेगी, विमल सिंह रावत सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और शुभकामनायें दी की आप सभी खिलाडी बेहतरीन नेशनल ट्रायल देंगे और भारत क्व प्रोफेशनल क्लब, आई एस एल, इंटरनेशनल क्लब मे सौ प्रतिशत सकॉलरशिप मे चुने जायेंगे और अपना उज्ज्वल भविष्य बनाएंगे
डी एफ के चुने गए खिलाडी अंडर 13 मे आरव मल्ला, अंकुर भंडारी, अंडर 15 मे संस्कार, आशय गुसाईं, ओम सिंह रावत, अमन फर्शवान , कृष्णा उप्रेती, सिद्धांत सिंह नेगी को डॉ रावत ने डी एफ ए की ड्रेस देकर सम्मानित किया