देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी / कोच / रेफरी, इंडिया खेलो फुटबाल के चीफ सेलेक्टर डॉ विरेन्द्र रावत ने प्रेस वार्ता कर बताया की विगत 30 नवंबर और एक दिसम्बर को समस्त उत्तराखंड और अन्य राज्यों से 275 खिलाड़ियों ने देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए )द्वारा आयोजित खेलो इंडिया फुटबाल ट्रायल डी एफ ए ग्राउंड गुलरघाटी रोड भगीरथी इन्कलेव मे दिया था जिसमें खिलाड़ियों की खेल की फुल वीडियो रिकॉर्डिंग हुई थी जिसमें बारीके से देखा गया और आई के एफ और डी एफ ए के सेलेक्टर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, तुषार, मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, कैप्टेन धीरज थापा, राहुल बिजलवान, हर्षित चौहान, हिमांशु प्रजापति द्वारा 275 मे से 18 खिलाड़ियों का आज चयन किया गया जिसमें अंडर 13 मे प्रांजल नेगी, आरव मल्ल, अंकुर भंडारी, दक्ष रतूड़ी
अंडर 15 मे संस्कार, आशय गुसाईं, कृष्णा उप्रेती, ओम सिंह रावत, सिद्धार्थ सिंह नेगी, सौर्य बिष्ट, आर्यन सिंह, अमन फरसवान, प्रिन्स रावत और अंडर 17 मे आयुष रावत, शरद कुमार, अभिनव नेगी, रंगजंग नामफेल, कृष्णा रावत
चुने गए
डॉ रावत ने सभी युवा खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनायें दी और कहा उम्मीद और आशा है की सभी खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इंडियन सुपर लीग, आई लीग, प्रोफेशनल क्लब और इंटरनेशनल क्लब मे सौ प्रतिशत सकॉलरशिप मे चुने जायेंगे डी एफ ए और इंडिया खेलो फुटबाल उभरते युवाओं को बेहतरीन प्लेटफार्म दे रहा उज्ज्वल भविष्य के लिए
डॉ रावत ने बताया की 21 और 22 दिसम्बर को इसी महीने नार्थ जोन नेशनल ट्रायल नई दिल्ली के अपोजिट शौकीन इंटरनेशनल स्कूल चावला के पास फ्रंटियर फुटबाल क्लब के ग्राउंड मे आयोजित होगा
जिसमें प्रोफेशनल क्लब के टॉप क्लास सेलेक्टर खिलाड़ियों का ट्रायल लेंगे