मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ रुद्रप्रयाग में आयोजित पांडव नृत्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने श्री ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के लिए कामना करी। उन्होंने पांडव नृत्य में शामिल पश्वाओ को माला अर्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि पांडव अपने वनवास, अज्ञातवास एवं भगवान शिव की खोज के लिए स्वर्ग की यात्रा के समय उत्तराखंड की पावन भूमि पर पधारे थे। इसी के बाद पांडव नृत्य हमारी समृद्ध संस्कृति का एक अभिन्न अंग बना। हमारी सरकार देवभूमि की संस्कृति और एवं धरोहर को संरक्षित करने के लिए धरातल पर लगातार कार्य कर रही है ।