देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित डॉ आरपी नैनवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच दून किंग राइडर व दूसरा मैच दून सुपर किंग ने जीता। आज के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बॉल पर शॉट लगाकर किया व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि खेलों से अनुशासन एवं आपसी भाईचारे की भावना पैदा होती है और आज की दौड़ भाग की जिन्दगी के तहत पत्रकारों ने क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल के लिए समय निकालना किसी चुनौती से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास मजबूत होता है और इस प्रकार की खेल गतिविधियों से आपस में मेलजोल भी बढ़ता है और उन्होंने सभी पत्रकार खिलाड़ियों का आहवान किया है कि वह समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहे और जिससे खेल भावना और आपस में भाईचारा बना रहे।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, कार्यकारिणी सदस्य भगवती प्रसाद कुकरेती, मंगेश कुमार, क्लब सदस्य गजेंद्र सिंह नेगी, अनिल चंदोला, देवेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र उनियाल के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।
मनोज सिंह जयाड़ा
खेल संयोजक