मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रयागराज में आयोजित तृतीय कुंभ कॉन्क्लेव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हमारी संस्कृति विरासत को भावी पीढ़ियां तक पहुंचाने का माध्यम है। कुंभ कॉन्क्लेव भारतीय सनातन संस्कृति सभ्यता और आध्यात्मिकता के मूल्यों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक प्रभावशाली मंच है। उन्होंने कुंभ के भव्य आयोजन के लिए इंडिया थिंक काउंसिल को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विकास भी और विरासत भी के मंत्र के साथ हमारी सांस्कृतिक धरोहरों का पुनरुत्थान किया जा रहा है। कुंभ जैसा आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़ने और समाज के में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित ही आगामी महाकुंभ सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में एक नया अध्याय सिद्ध होगा।