उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा आज दिनांक 11 नवम्बर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रूड़की में बाल-युवा समागम 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुये यूसर्क की निदेशक प्रो. (डा०) अनीता रावत ने अपने संबोधन कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित की जाये और हमारे विद्यार्थी देश और विदेश में विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे नवीन कार्यों से अवगत हों और नवाचार के साथ अपने प्रयोगात्मक कार्यों को आगे बढ़ायें। उन्होंने कहा कि यूसर्क द्वारा पांच प्रमुख कार्य क्षेत्रों शोध व अनुसंधान, प्रयोगशालाओं का सुदृढीकरण, पर्यावरण व संरक्षण, तकनीकी दृ आधारित विज्ञान शिक्षा, सोसाइटल आउटरीच कार्यक्रम आदि को केन्द्रित करते हुये कार्य किया जा रहा है। प्रोफेसर अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के सभी 13 जनपदों में 200 विज्ञान चेतना केन्द्रों की स्थापना, 82 स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना, टेक्नोलॉजी आधारित विज्ञान शिक्षा के अंतर्गत निशुल्क ई-कनटेंट को उपलब्ध कराना साथ ही साथ समग्र और समन्वित विकास को केन्द्रित करते हुए पूरे प्रदेश में 10 उद्यमिता विकास केंद्रों की स्थापना की गयी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूड़की के विधायक श्री प्रदीप वत्रा ने डायट परिसर में यूसर्क स्टेम लैब का उद्घाटन किया तथा विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने बाल युवा समागम में लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा भारत का भविष्य हमारे युवा विद्यार्थी हैं जो रिसर्च के द्वारा देश की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। विद्यार्थियों के मॉडल इन्नोवेशन एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अच्छा कदम हैं। उन्होंने कहा देव भूमि उत्तराखंड से युवा प्रदेश को आगे ले जाएंगे । इस दिशा में यूसर्क ने बहुत सुन्दर कार्य किया है। हमको अपने प्रदेश एवं देश को आगे ले जाना हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आरोग्यम संस्थान के अध्यक्ष श्री संदीप केडिया ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान की दिशा में यूसर्क ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है। विज्ञान के मॉडल को हमको कमर्शियल दिशा में भी आगे ले जाने के लिए प्रयास करना है।
प्रधानाचार्य डायट रूड़की श्री कैलाश डंगवाल ने डायट परिसर में यूसर्क स्टेम लैब की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा विद्यार्थियों के भविष्य के लिए बहुत आवश्यक बताया।
आईआईटी रूड़की के प्रोफेसर राजेश चंद्रा ने अपने संबोधन में देश हर क्षेत्र में बढ़ती हुई मांग की पूर्ति के लिए रिसर्च की आवश्यकता पर विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि आज स्पेस साइंस,आर्टिफिशियल इंटेलिजंस को जरूरी बताया।
कार्यक्रम का संचालन यूसर्क वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल द्वारा किया गया।
2023-24 सत्र में हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में टॉपरों एवं ब्लॉक स्तर पर टॉप करने वाले विद्यार्थियों नकद पुरूस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में हरिद्वार जनपद के 35 से अधिक विद्यालयों ने यूसर्क के बाल युवा समागम में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अपने अपने विज्ञान माडल प्रदर्शित किए जिनका अवलोकन विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया तथा चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यूसर्क से डा0 ओम प्रकाश नौटियाल, डा0 भवतोष शर्मा, डा0 राजेन्द्र सिंह राणा, ई0 उमेश जोशी, ई0 राजदीप जंग, श्री
ज्ञान प्रकाश सिल्सवाल, श्री रविंदर ममगईं, अनिल धीमान, सुभाष त्यागी, श्रीमती शिवानी पोखरियाल, श्री राजीव मोहन बहुगुणा एवं हरिद्वार जनपद के लगभग 50 से अधिक विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
डा0 भवतोष शर्मा
वैज्ञानिक, यूसर्क
मो0 8193099189