मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्रा राष्ट्रीय संस्थान में सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम जी के निर्देष पर निबंधक सहकारी समितियां श्री अलोक कुमार पाण्डेय जी के विशेश प्रयासों से उत्तराखंड रेशम फेडरेशन द्वारा 3 दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है। 21 फरवरी से शुरू हुई यह प्रदर्शनी 23 फरवरी तक रहेगी। रेशन फेडरेशन के ब्रांड दून सिल्क के उत्पादों का इस प्रदर्शनी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा दून सिल्क ब्रांड के उत्पादकों को खूब सराहा जा रहा है। जिसके परिणाम यह है कि 2 दिन में ही उक्त प्रदर्शनी में लगभग 3 लाख मूल्य का रेशमी और सह उत्पादों का विक्रय हो गया है। निबंधक सहकारी समितियां श्री आलोक पांडे जी द्वारा बताया गया कि उत्तराखं डमें आज रेशम फेडरेशन की ओर से छह से सात हजार किसानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार से जोड़ा गया है। उत्तराखं डमें भविश्य में रेशम फेडरेशन के माध्यम से 25 हजार किसानों को जोड़ा जाएगा। रेशम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच किसानों का चयन कर उन्हें पांच राज्यों कर्नाटक, उड़ीसा, केरल, महाराष्ट्र और असम के अध्ययन भ्रमण पर भेजा जाएगा। प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेषन आनंद शुक्ला जी द्वारा बताया गया प्रदर्शनी में प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा सुझाव प्राप्त हुए जिन्हें अमल में लाया जाएगा। सिल्क के क्षेत्र में दून सिल्क उत्तराखंड निर्मित रेशम उत्पादों को भविष्य में देशभर में पहुंचाया जाएगा। सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर रेशम फेडरेषन ब्रांड दून सिल्क जल्द ही रेशम घर स्टॉल खोलने जा रहा है। शीघ्र ही इस सेल काउंटर के साथ फेडरेशन के अन्य सेल काउंटर पर राष्ट्रीय स्तर पर सिल्क सेक्टर में कार्य करने वाली संस्था सिल्क मार्ग ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर देशभर के विभिन्न डिजाइनों जो अलग-अलग राज्यों में विशिष्ट शैली में बने होंगे उन्हें भी रेशम फेडरेशन के ब्रांड दून सिल्क के सभी आउटलेट में खरीदा जा सकेगा जिसके लिए बहुत जल्द सिल्क मार्क के साथ
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्थान में उत्तराखंड का रेशम ब्राण्ड दून सिल्क मचा राह धूमः भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु द्वारा जमकर की जा रही खरीदारी
RELATED ARTICLES