दून डिफेंस एकेडमी के बहुत से छात्र व छात्राओं ने हाल ही में हुई अग्निवीर एयर फोर्स फेस वन की लिखित परीक्षा पास कर यह साबित कर दिया कि डीडीए सर्वश्रेष्ठ संस्थान है।
हाल ही में हुई एयर फोर्स अग्निवीर की एक्स और वाई ग्रुप फेस वन की परीक्षा में दून डिफेंस एकेडमी के बहुत से छात्र व छात्राएं पास हुए हैं। पुरे देशभर में एक ही संस्थान से बड़ी संख्या में अग्निवीर देने वाला दून डिफेंस एकेडमी एक मात्र संस्थान है। सफल होने वाली छात्राओं में संजना तवाइत, दिव्या, श्वेता सिंह, खुशबु शर्मा, वंशिका भंडारी, अदिति मसूरेकर,दीपिका व छात्रों में अभिषेक, पंकज शर्मा, सुनील अवस्थी व सुनील गोस्वामी है। वहीं अग्निवीर की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है। अग्निवीर की फेस वन परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने इसका पूरा श्रेय दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता, फेकल्टी स्टाफ, स्टडी मेटेरियल और डीडीए के सही मार्ग दर्शन को दिया।
अग्निवीर फेस वन परीक्षा पास करने वाले छात्रों को दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंजिल बस आपके सामने खड़ी है, तो अपना सबसे बेस्ट देते हुए फिजिकल और मेडिकल की बाधा को पार कर लक्ष्य हासिल करो।
डीडीए के छात्र अग्निवीर के जरिये आसमां छूने को तैयार
RELATED ARTICLES