उत्तराखंड मैं 28 जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से प्रदेश में साहसिक पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका मिलने जा रहा है ।
इस आयोजन से देशभर से खेल की गतिविधियों से जुड़े सभी खिलाड़ियों और एथलीट को देव भूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपरा को देखने का मौका मिलेगा।
29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन किया।
देहरादून सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख खेल हस्तियों अधिकारियों खेल प्रेमी शामिल हुए। नई लांच की गई वेबसाइट में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों से संबंधित सभी जानकारी के लिए वन स्टॉप प्लेटफार्म के प्लेटफार्म के रूप में काम करेगी। वेबसाइट प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए गेम शेड्यूल स्थानों एटलीटों और अन्य आवश्यक विवरण का अपडेट प्रदान करेगी।
इस आयोजन से उत्तराखंड खेल के परिदृश्य में इतिहास रचने जा रहा है। 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है। यह घोषणा राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उत्तराखंड खेलों का आयोजन स्थल होगा । 25 अक्टूबर को इसकी आमसभा की मंजूरी पर निर्भर करेगा। राष्ट्रीय खेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में होने जा रहे राष्ट्रीय खेल एक बहु खेल आयोजन है, जिसमें विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं होने जा रही हैं । इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय खेल के आयोजन के लिए देश भर से 10000 से अधिक एथलीट, खिलाड़ी, अधिकारी और कोच यहां शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल की तैयारी को लेकर बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। समय से पहले सभी खेल संबंधित तैयारी कर ली जाए। उत्तराखंड सरकार ने राष्ट्रीय खेलों के लिए विश्व स्तरीय खेल अनुभव सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास की पहल की है । अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए प्रदेश में नए और उन्नत स्थान का चयन किया जा रहा है। जिससे एथलीटों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अनुकूल परिस्थितियों प्रदान की जा सके । आवास एवं परिवहन से लेकर चिकित्सा सुविधाओं और सुरक्षा तक उत्तराखंड एक सफल आयोजन सुनिश्चित करने जा रहा है।