दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर संस्थान प्रौद्योगिकी संस्थान, गोपेश्वर से होगा पांचवे अंतर्राष्ट्रीय देहरादून विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव का शुभआरंभ। देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव (डी०आई०एस०टी०एफ) अपनी तरह का एक अनोखा आयोजन है जो वैज्ञानिक और तकनीकी उत्साही लोगों में से हर किसी को एक मंच प्रदान करने के लिए लगातार आयोजित किया जाता है। “लाइटिंग यंग माइंड टू इनोवेट” थीम के साथ राज्य भर में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए, वीएमएसबी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय अपने सभी परिसरों में पांचवे डीआईएसटीएफ-2024 की मेजबानी कर रहा है। प्रौद्योगिकी संस्थान, गोपेश्वर में इस पांचवे अंतर्राष्ट्रीय देहरादून विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जैसे की साइंस क्विज, पोस्टर कंपटीशन, साइंस मॉडल एग्जिबिशन, मीट द साइंटिस्ट वर्कशॉप, मैजिक ऑफ मैथ्स वर्कशॉप, बौद्धिक संपदा अधिकार एवं ड्रोन टेक्नोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। जिसमे चमोली जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज के लगभग 400 से अधिक छात्र छात्राओं एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, गोपेश्वर के 250 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण किया है।
यह देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव (डी०आई०एस०टी०एफ) उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट), उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूएसईआरसी), और सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन एग्रीकल्चर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर संयुक्त रूप से आयोजन कर रहे हैं।