उत्तराखंड के प्रतिष्ठित पुरस्कार 7वें टीचर ऑफ द ईयर-2024 के लिए नामांकन की तिथि 29 नवंबर तक के बढ़ा दी गई है। यह पुरस्कार देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल-2024 के दौरान 20 से 26 नवम्बर, 2024 के मध्य प्रदान किया जायेगा।
आवेदकों से अपेक्षा की जाती है कि वह अपना नामांकन अपने संस्थान के प्रमुख से ही अग्रसारित कराकर भेजे। जिनका नामांकन संस्थान के प्रमुख द्वारा अग्रसारित नहीं होगा, उन पर विचार नहीं किया जायेगा।
प्राप्त नामांकन की स्क्रीनिंग एवं पुरस्कारों का चयन एक उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी करेगी। इस समिति का निर्णय अंतिम होगा।
आवेदकों से 03 श्रेणियों, टीचर ऑफ द ईयर, प्रिंसिपल ऑफ द ईयर एवं रिसर्च इन एक्सीलेंस के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वाईस चांसलर ऑफ द ईयर के लिए स्क्रीनिंग कमेटी स्वयं नामांकन करेगी, अर्थात इस श्रेणी के लिए नामांकन नहीं मांगे गए हैं। नामांकन का लिंक https://bit.ly/toty-2024 है। यह लिंक अब 29 सितंबर की अर्धरात्रि तक खुला रहेगा।
नामांकन का लिंक:
https://bit.ly/toty-2024