उत्तरांचल विश्वविद्यालय व पुलिस ट्रेनिंग कालेज में हुआ महत्वपूर्ण करार
देहरादून 24 अगस्त। पुलिस ट्रेनिंग कालेज नरेन्द्र नगर व उत्तरांचल विश्वविद्यालय के मध्य आज एक महत्वपूर्ण एमओयू हुआ। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जोशी एवं पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर के निदेशक डी.आई.जी. श्री ददन पाल के मध्य इस महत्वपूर्ण करार के दस्तावेजों का हस्तान्तरण किया गया। उपकुलपति प्रोण् राजेश बहुगुणा ने बताया कि इस एमओयू से जहाँ एक ओर उत्तराखण्ड के पुलिस अधिकारियों को लॅा कालेज देहरादून के अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर व विशेषज्ञों का लाभ मिलेगा वही दूसरी ओर लॅा कालेज के छात्र पुलिस अधिकारियों के अनुभव से लाभान्वित होंगे और कानून का व्यवहारिक कार्यान्वयन सीख पायेंगे।
डी.आई.जी. ददन पाल ने कहा कि उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॅा कालेज देहरादून में कार्यरत विषय विशेषज्ञों, विधि सम्बन्धी नवीनतम पुस्तकों से सुज्जित पुस्तकालय एवं मूट कोर्ट सहित अत्याधुनिक संसाधनों एवं आन लाइन डेटा बेस की उपलब्धता का लाभ उत्तराखण्ड के पुसिल कर्मियों को मिलेगा। इसके चलते दोनों संस्थान शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग, कौशल, सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से चला पायेगे। उन्होंने कहा उत्तरांचल विश्वविद्यालय.पुलिस ट्रेनिंग कालेज समझौता अप्रत्याशित नतीजे लायेगा।
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जोशी ने कहा कि इस एमओयू में कुछ उद्देश्यों को श्रेणी बद्ध किया गया है परन्तु ये सीमित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और विशेष कर ला कालेज देहरादून के माध्यम से कानून, अनुसंधान, नवाचार, प्रशिक्षण और आनलाइन शिक्षा का अनुप्रयोग भी इस एमओयू का भाग होगा। उन्होंने कहा कि ला की शिक्षा एवं पुलिस सेवा का यह सगम सुखद फल लायेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोण् धर्म बुद्धि ने इस करार को एक अनुकरणीय कदम बताया उन्होंने कहा कि उद्योग उन्मुख पाठ्यक्रम के वर्तमान दौर में विश्वविद्यालयों एवं औद्यौगिक इकाईयों के साथ.साथ उन तमाम संस्थाओं में समझौतों और समन्वयन की आवश्यकता है जहाँ विश्वविद्यालय में अर्जित शिक्षा का कार्यान्वयन होना है।
इस असवर पर पुलिस कालेज ट्रेनिंग कालेज के अतिरिक्त एसण्पीण् शेखर चन्द्र सुयाल, आर.आई. अखिलेश कुमार, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अनुज कुमार राणा एवं ला कालेज देहरादून की प्राचार्या प्रो.पूनम रावत उपस्थित थीं ।