उत्तराखंड राज्य के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव कलियावाला से है जहां पूर्व में जिला कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानो के खेतों से ली गई मृदा परीक्षण में आई सूक्ष्म पोषक तत्वो की कमी के आधार पर जारी मृदा कार्ड मे चयनित किसानों को खेतो मे आयी सूक्ष्म तत्वों की कमी की पूर्ति के लिये आज श्री सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब परिसर में कृषि विभाग जसपुर ओमपाल सिंह विकास खंड प्रभारी कृषि ने सहायक कृषि अधिकारी मुकेश चौहान संंग पहुंचकर गांव के प्रत्येक किसान को 5 किलोग्राम जिंक 5 किलोग्राम सल्फेट सहित 10 किलोग्राम की मात्रा में सूक्ष्म पोषक तत्व दवाइयां वितरित की गई साथ ही इसी को लेकर किसानों ने बताया कि पूर्व में जिला कृषि विभाग द्वारा गांव कालियावाला सहित क्षेत्र के अनेक गांव दाढीपुरा , चतरपुर बगीची, बहादरपुर, कासमपुर, नारायणपुर, गढ़ीनेगी तमाम गांव के किसानो की खेती का मृदा परीक्षण किया गया था तथा प्रशिक्षण में खेतों में आये सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी की पूर्ति करने को लेकर इसमें चयनित किसानों को कृषि विभाग जसपुर द्वारा प्रत्येक किसान को 5 किलोग्राम जिंक 5 किलोग्राम सल्फेट के हिसाब से 10 किलोग्राम सूक्ष्म पोषक तत्व पूर्ती दबा वितरित की गई है
वही इस संबंध में विकास खंड प्रभारी कृषि ओमपाल सिंह ने बताया कि आज इन दवाई का वितरण गांव कलियावाला में किया गया है और इसके बाद अन्य गांव चतरपुु बगीची, बहादरपुर, कासमपुर, नारायणपुर, गढ़ीनेगी में भी किसानों को वितरित की जाएगी
