Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडसहस्त्रताल ट्रेक रुट पर फंसे 22 ट्रैकर्स  को वायु सेवा और एसडीआरएफ...

सहस्त्रताल ट्रेक रुट पर फंसे 22 ट्रैकर्स  को वायु सेवा और एसडीआरएफ की मदद से किया जा रहा रेस्क्यू, मृतकों की संख्या 9 से ज्यादा बताई जा रही 

 

सहस्त्रताल  ट्रैकिंग में गए 22 दल की ट्रैकिंग दल के खराब मौसम होने के कारण रास्ता भटक जाने से प्रशासन को चार सदस्यों की मृत्यु की सूचना मिली थी और बाकी सदस्यों के उच्च हिमालय ट्रैक पर फसल होने की सूचना थी प्रशासन ने घटना की सूचना मिलते ही पैसे ट्रैक्टर्स को निकालने के लिए जमीनी स्तर पर हवाई रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था जिसमें वायु सेवा और एचडी एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया

हिमालयन व्यू ट्रैकिंग कम्पनी, उत्तरकाशी का कर्नाटक के 22 सदस्य दल ट्रैकिंग उत्तरकाशी-टिहरी गढ़वाल सीमा से लगे मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण से होते हुए सहस्त्रताल (ऊचॉई 4232 मीटर) हेतु गया था।
मौसम खराब होने के कारण 3 जून को सहस्त्रताल से उत्तरकाशी तरफ 3.5 किमी० कुठलीटॉप में 13 ट्रैकर्स है जिसमें 04 ट्रैकर्स की मृत्यु एवं 09 ट्रैकर्स का स्वास्थ्य खराब है। 07 ट्रैकर्स धर्मशाला बैस कैम्प में, 02 ट्रैकर्स धर्मशला से 16.-17 किमी0 कुशकल्याण में सुरक्षित है। सहस्त्रताल से उत्तरकाशी तरफ 3.5 किमी० कुठलीटॉप में 04 ट्रैकर्स की मृत्यु एवं 09 ट्रैकर्स का स्वास्थ्य खराब हेतु कुल 13 सदस्यों का रेस्क्यू उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन द्वारा पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ अन्य आपदा दल तुरन्त रेस्क्यू कार्यों में जुटे । 6 ट्रैकर्स को रेस्क्यू कर नटीण हेलीपेड लाया गया है।
सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक कुल दस ट्रैकर्स को घटना स्थल से एयरलिफ़्ट कर सुरक्षित निकाला जा चुका है।

सहस्त्रताल ट्रेक रुट पर फंसे ट्रैकर्स को निकालने के लिए वायु सेवा के द्वारा सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है । वायु सेना के दो चेतक हेलीकॉप्टर रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं । हालांकि मौसम खराब होने के कारण रिस्क नहीं हो पा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार
10 लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया है जिनमें से 08 लोगों को हेली के माध्यम से सहस्त्रधारा देहरादून भेजा गया है
10 ट्रैक्टर 5 मृतक नटीण में रेस्क्यू किया गया । एक व्यक्ति बेसकैंप कुश कल्याण में मौजूद है ।

अभी तक मृतकों की संख्या 9 होनी बताई जा रही है हालंकि इस आंकड़े की पुष्टि अभी तक जिला प्रशासन ने नही की ।

वायु सेना और एसडीआरएफ तथा अन्य संगठनों के द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में सुरक्षित निकाले गए ट्रैकर्स की सूची

ट्रैकर्स जिन्हें रेस्क्यू कर देहरादून भेजा गया है –

1. सौम्या कनाले
2. स्मृति डोलस
3. शीना लक्ष्मी
4. एस शिवा ज्योति
5. अनिल जमतीगे अरुणाचल भट्ट
6. भारत बोम्मना गौडर
7. मधु किरण रेड्डी
8. जयप्रकाश बी एस

रेस्क्यू किये गए ट्रैकर्स जो अभी नटीण-भटवाड़ी में रुके हैं-

1. एस सुधाकर
2. विनय एम के
3. विवेक श्रीधर

सिल्ला गांव के रास्ते वापस लौट रहे ट्रैकर्स-
1. नवीन ए
2. रितिका जिंदल

ट्रैकर्स जिनके शव नटीन हेलिपैड पर लाये गए हैं-
1. सिंधु वाकेलाम
2. आशा सुधाकर
3. सुजाता मुंगुरवाडी
4. विनायक मुंगुरवाडी
5. चित्रा प्रणीत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe