12 C
Dehradun
Monday, December 29, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारFMCSL OF INDIA के निदेशक मंडल एवं डेलीगेट की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष...

FMCSL OF INDIA के निदेशक मंडल एवं डेलीगेट की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष राम कुमार वालिया की अध्यक्षता में संपन्न

आज दिनांक 27 दिसंबर को FMCSL OF INDIA के निदेशक मंडल एवं डेलीगेट की एक महत्वपूर्ण बैठक कंपनी के अध्यक्ष श्री राम कुमार वालिया जी के अध्यक्षता में आर्य समाज मंदिर बी2 सफदरजंग एनक्लेव नई दिल्ली में संपन्न हुई सभा में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए तथा सभी सदस्यों/डेलीगेटो एवं निर्देशको ने कंपनी के अध्यक्ष श्री राम कुमार वालिया में पूर्ण आस्था एवं विश्वास व्यक्त करते हुए उनको अपना अध्यक्ष स्वीकार किया तथा उनके नेतृत्व में उनके साथ चलने का एक स्वर में शपथ ली तथा कई प्रस्ताव पारित किये तथा कंपनी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा कार्यक्रम तय किये जिसके अंतर्गत दिनांक 10 जनवरी से कंपनी के डेलीगेट निदेशक मंडल और अध्यक्ष सभी विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे तथा लोगों को जागरुक करते हुए अपनी कंपनी का प्रचार करने के साथ-साथ किसान जन जागरूकता सभा आयोजित करने के साथ किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे।


विदित हो कि अपने उद्बोधन में तथा कार्यक्रम के बाद मीडिया में बताया कि
1कंपनी का परिचय:
किसान उपभोक्ता बहुराज्यीय सहकारी समिति लिमिटेड को बहुराज्यीय सहकारी समितियां अधिनियम, 2002 के अंतर्गत सेंट्रल रजिस्टार सहकारी समितियां सहकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत कराया गया है। इस समिति का उद्देश्य कई राज्यों में किसान उपभोक्ताऔ के लिए सस्ती दरों पर एक ही स्थान पर जरूरत तथा घर परिवार के उपयोग में आने वाला सामान जैसे जूते चप्पल आटा डाल चावल खाने पीने का सामान कपड़े किसान की मशीनरी का सामान पेट्रोलियम पदार्थ जैविक उत्पाद आदि के स्टोर स्थान स्थान पर अपने डेलीगेटों के सहयोग से खोलना इनका भंडारण करना और अन्य सहकारी गतिविधियों की स्थापना और संचालन के माध्यम से ग्रामीण किसानों और उपभोक्ताओं के कल्याण को बढ़ावा देना है। समिति का का मुख्य कार्य है, “सभी के लिए किफायती दाम”, जो प्रत्येक उपभोक्ता को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उपलब्ध कराने की इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
2. सोसायटी के उद्देश्य:
इस कंपनी /समिति के प्राथमिक उद्देश्य निम्नलिखित हैं:
1. आवश्यक वस्तुओं कपडे, जूते, चप्पल, किसानों के मशीनरी का सामान, पेट्रोलियम पदार्थ, खाद्य पदार्थ इत्यादि को उचित दरों पर उपलब्ध कराने वाले उपभोक्ता स्टोर स्थापित करना और उनका संचालन करना।
2. उपभोक्ताओं और किसानों दोनों के लाभ के लिए सहकारी खरीद-बिक्री को बढ़ावा देना।
3. यह सुनिश्चित करना कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले और उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्राप्त हों।
4. सहकारी सिद्धांतों के माध्यम से स्वरोजगार और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करना।
5. ग्रामीण कल्याण और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विभागों और अन्य सहकारी समितियों के साथ सहयोग करना।
3. संचालन का क्षेत्र:
केंद्रीय रजिस्ट्रार की स्वीकृति से यह कंपनी /समिति दिल्ली से शुरू होकर पुरे भारत वर्ष में कार्यरत होगी।
4. सदस्यता:
इस संस्था की शुरुआत 100 सदस्यों/ डेलीगेट के साथ होगयी है, जिनमें मुख्य रूप से ग्रामीण किसान और उपभोक्ता एवं सहकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने में रुचि रखने वाले व्यक्ति शामिल है । कंपनी /समिति की सदस्यता उन सभी पात्र व्यक्तियों और संस्थानों के लिए खुली रहेगी जो कंपनी /समिति के उद्देश्यों और उपनियमों का पालन करते हैं।
5. प्रस्तावित गतिविधियाँ:
1. ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बहुउद्देशीय सहकारी उपभोक्ता भंडारों की स्थापना,
2. उपभोक्ता वस्तुओं, कृषि इनपुट और दैनिक आवश्यकताओं की उचित कीमतों पर खरीद और वितरण।
3. किसानों और उपभोक्ताओं के बीच प्रत्यक्ष विपणन संबंधों को बढ़ावा देना।
4. ग्रामीण किसानों के लिए सहकारी प्रबंधन और विपणन पर जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना।
5. सहकारी गतिविधियों का भंडारण,आदि
6. संगठनात्मक संरचना:
कंपनी /समिति के प्रबंधन में एक अध्यक्ष और सात निदेशक मंडल शामिल है, जिनका चुनाव सदस्यों में से लोकतांत्रिक रूप से नियमानुसार किया गया है
कंपनी के राष्ट्रीय अध्यक्षः श्री रामकुमार वालिया
7. वित्तीय भेद्यता (अनुमानित बैलेंस शीट के साथ)
कंपनी /समिति के वित्तीय संसाधनों में निम्नलिखित शामिल होंगे:
सदस्यों से शेयर पूंजी योगदान
प्रवेश शुल्क और सेवा शुल्क
उपभोक्ता स्टोर संचालन से आय
सरकारी योजनाओं और सहकारी कार्यक्रमों से मिलने वाला समर्थन
यह कंपनी /समिति आर्थिक रूप से सक्षम होगी क्योंकि इसका उद्देश्य सहकारी सिद्धांतों पर काम करना है, जिसमें न्यूनतम लाभ मार्जिन और थोक खरीद और उपभोक्ताओं को सीधे आपूर्ति के माध्यम से उच्च टर्नओवर सुनिश्चित किया जाता है। सदस्यों की निरंतर भागीदारी और कुशल प्रबंधन दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करते हैं।
8. सामाजिक और आर्थिक लाभ:
1. उपभोक्ताओं को उचित और किफायती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उपलब्ध कराना।
2. किसानों के लिए प्रत्यक्ष विपणन के अवसर, जिससे उनकी आय में सुधार होगा।
3. सहकारी व्यावसायिक गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देना।
4. बिचौलियों द्वारा किए जाने वाले उत्पीड़न को समाप्त करना आदि
5. ग्रामीण भारत में सहकारी आंदोलन को सुदृढ़ करना।
FMCSL के सदस्य बनने के लाभ:
FMCSL भारत की एक अति महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तरीय सहकारी कंपनी है जो भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय से मान्यता प्राप्त मंत्रालय के दिशा निर्देशन मैं भारत के विभिन्न स्थानों पर मल्टीपरपज स्टोर जहां पर एक ही स्थान पर लोगों को घरेलू उपयोग का सामान कपड़े जैविक उत्पाद पेट्रोलियम पदार्थ कृषि से जुड़े यंत्र कीटनाशक दवाइयां आदि के स्टोर खोलने का कार्य करेगी जिसमें लोगों को बाजार से सस्ती दरों पर सामान खरीदने को मिलेगा
1. कंपनी के सदस्यों को बाजार से भी सस्ते दरो पर घरेलू सामान मिलेगा और कम ब्याज पर ऋण भी मिलेगा
2. कंपनी के सदस्य बनने वाले की सदस्यता स्वीकृत होने पर उसको एक पहचान पत्र जारी किया जाएगा
3. कोई भी सदस्य अपनी कार पर घर पर जो कंपनी का डेलीगेट और शेयर होल्डर भी क़हलाने एवं अपनी एवं अपनी कार एवं घर पर कंपनी कर एवं घर पर कंपनी का लोगों एवं लगा सकता है जिसमें वह कंपनी का सदस्य या डिलीगेट लिख सकता है जिसमें वह भारत सरकार की कंपनी में डेलीगेट जो सदस्य लिखने का मौका मिलेगा जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान बनेगा
4. कोई भी चुनाव हुआ सदस्य डिलीगेट कंपनी द्वारा तय समय पर होने वाले चुनाव में मतदाता होगा तथा निर्देशक और अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ सकता है
5. कोई भी सदस्य डेलीगेट कंपनी का अपने क्षेत्र में मल्टीपरपज स्टोर खोल सकता है लेकिन कंपनी द्वारा निर्धारित फ्रेंचाइजी शुल्क अलग से दे होगा
6. कंपनी की बैठकों में प्रत्येक सदस्य डेलीगेट को सम्मान सहित बुलाया जाएगा तथा कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा जो भी सुविधा तय की जाएगी उसका लाभ प्राप्त होगा
7. कंपनी के लाभांश में से निर्धारित शेरहोल्डरों को दिए जाने वाली कम धनराशि शेयर होल्डर डेलीगेट को प्राप्त होगी जो कंपनी तय करेगी
8. यदि कंपनी के कार्य से सदस्य डेलीगेट को किसी राज्य एवं स्थान पर भेजा जाता है यह फिर कंपनी के प्रचार प्रचार हेतु कंपनी का डेलीगेट अपने क्षेत्र में कंपनी का बैठक आयोजित करता है तो उसका खर्च कंपनी अदा करेगी
9. यदि कंपनी का सदस्य /डेलीगेट अपने क्षेत्र में किसी अन्य सदस्य डेलीगेट बनवाकर कंपनी का स्टोर खुलवाता है तो वहां से प्राप्त शुल्क धनराशि में से निर्धारित धारणाशी उन क्षेत्र की डेलीगेट को प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी
10. कंपनी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाले सदस्य को कंपनी द्वारा पदोन्नति किया जाएगा तथा समय-समय पर प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे
FMCSL के सदस्य कैसे बने:
FMCSL भारत की एक अति महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तरीय सहकारी कंपनी है जो भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय से मान्यता प्राप्त मंत्रालय के दिशा निर्देश में भारत के विभिन्न स्थानो पर मल्टी परपज स्टोर इस कंपनी समिति मैं सदस्यता ग्रहण करने हेतु नियमानुसार नियमों का पालन करना होगा
1 कंपनी समिति के नियमों की जानकारी प्राप्त करे तथा उसमें आस्था व्यक्त करते हुए एक आवेदन पत्र कंपनी के अध्यक्ष के नाम प्रस्तुत करना होगा जिसमें कंपनी से जुड़ने के कारण का उल्लेख करना होगा
2 आवेदन पत्र के साथ अपना दो पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा वोटर कार्ड की कॉपी सलंग्न करनी होगी
3 आवेदन पत्र का पंजीकरण शुल्क रुपए 1100/ सोसाइटी के बैंक अकाउंट मैं जमा करने होंगे
4 कंपनी का सदस्य बनने हेतु कंपनी के कम से कम 10 शेयर खरीदने होंगे जिसके अंतर्गत एक शेयर का मूल्य रूपए 500 मात्र है कुल 5000.00 पांच हजार रूपये की धन राशि सदस्य /डेलीगेट बनने वाले आवेदक को कंपनी के बैंक एकाउंट में एवं नकद जमा कराने होंगे
5 कम्पनी के कार्य समिति एवम निर्देशक मंडल एवम् अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति होने के बाद ही सदस्य माना जाएगा
6 कंपनी के नियमों को न मानने अनुशासनहीनता करने कंपनी के दुष्प्रचार करने पर कंपनी से सदस्यता का निष्कासन का अधिकार अध्यक्ष के पास होगा तथा किसी प्रकार का रिफंड नहीं होगा
7 कोई भी भारत का नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और जिसका कोई अपराधिक रिकॉर्ड न हो तथा कम्पनी के नियमों मैं अपनी आस्था रखता हो कंपनी मैं आवेदन कर सकता है
8 कंपनी मैं सदस्य की सदस्यता 2 वर्ष तक के लिए मान्य होगी उसके बाद उसका नवीकरण करना आवश्यक होगा
9 शिक्षित बेरोजगारों को सदस्यता मैं वरीयता दी जाएगी जिसमें युवा और युवतियों दोनों होंगे
10 कंपनी समिति मैं सदस्यता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिया जाएगा।
कंपनी /समिति के अध्यक्ष/ चीफ प्रमोटर:
श्री रामकुमार वालिया, पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड, जी को बनाया गया
कंपनी/समिति के निदेशक मण्डल:
1. श्री राम कुमार वालिया
2. हरिजन आशीष कुमार प्रेमचंद
3. सुख चैन वालिया
4. श्रीमती सोनू गोयल
5. मुनेंद्र कुमार सिंह
6. कपिल कुमार बर्मन
7. दुष्यंत सिंह
कंपनी के सदस्य / डेलीगेट निम्नानुसार
डॉ विकास चौधरी जयपुर राजस्थान, श्री शंकर सिंह, जम्मू कश्मीर से, सुरेन्द्र सिंह राजावत जयपुर से, मानचंद्र मजूमदार मुजफ्फरनगर, तेजपाल सिंह मुजफ्फरनगर, अजय कुमार मुजफ्फरनगर, समोद कुमार मुजफ्फरनगर, राजेश वालिया सहारनपुर, जगदीश दिवाकर,मुजफ्फरनगर, जितेंद्र गौड़, मनोज अग्रवाल, डॉ राज कुमार आनंद, सुदामा पाल, परम कोरी, देवेंद्र चौहान, कुलदीप सिंह, एस दत्ता मजूमदार, पी डी जैन, एन आर गर्ग, डॉ एस पी सिंह, संजीव व्येहुत, मिथिलेश भगत, अमृता मौर्य, कंचन शर्मा, चौधरी हरेंद्र सिंह, बाराती लाल, पूजा बत्रा, सोनू गोयल, भावना सिंह, राजन वालिया, सुनील कुमार, रोशन सैनी, सतेंद्रपाल, इरशाद गुर्जर, लक्ष्मी सिंह, आशीष कुमार, मुनेंद्र सिंह, गौरव गुप्ता, दुष्यंत सिंह, धर्मानंद, किशोर कुमार, बिमला, गीता, आशा कौर, स्नेहलता, जसबीर कौर, कमला, सतेंद्रपाल, ममता, संगीता, ज्योति, प्रियंका, अनीता सिंह, सुमन, मंजुला इत्यादि लोग शामिल हुए।

भवदीय

रामकुमार वालिया पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड /राष्ट्रीय अध्यक्ष FMCSL
कृष्णा नगर सफदरजंग एनक्लेव नई दिल्ली

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News