9.7 C
Dehradun
Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडCM धामी ने नैनीताल में किया 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण...

CM धामी ने नैनीताल में किया 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

 

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शशबनी, नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए लगभग 112.34 करोड़ रुपये की 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने कार्यक्रम स्थल पर महिला स्वयं सहायता समूह एवं विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर उत्पादों की सराहना की।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भीमताल क्षेत्र के भीड़ापानी, नाई डालकन्या, देव नगर, सिलौटी व सुंदरखाल में मिनी स्टेडियम का निर्माण , ओखलकांडा के करायल बैंड -टाकुर वन चौकी रोड पर डामरीकरण, भीमताल बाईपास नहर कवरिंग का शेष कार्य पूर्ण करने, भीमताल में नई पार्किंग का व नया रोडवेज बस स्टेशन की स्थापना। भीमताल नगर में अग्निशमन केंद्र खोलने, नकुचियाताल, खड़की खारौला रोड पर मिलान, कसियालेख- काफली -पदीकनाला रोड पर डामरीकरण और बड़ोन- सिमलिया- साननी मोटर मार्ग का मिलान करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि नैनीताल और भीमताल क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। मुख्य मार्ग–10 के पुनर्निर्माण के लिए 9.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेज़ी से विकास कर रहा है। पर्यटन, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल समेत सभी क्षेत्रों में बड़े स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। कैंची धाम, नैनादेवी मंदिर और मुक्तेश्वर धाम सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों का पुनर्विकास भी मिशन मोड में जारी है।उन्होंने कहा कि पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए ‘एक जनपद–दो उत्पाद’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, ‘होमस्टे’, ‘स्टेट मिलेट मिशन’ आदि योजनाएँ स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रही हैं। रिवर्स पलायन 44% बढ़ा है, बेरोजगारी दर 4.4% घटी है और SDG इंडेक्स में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान मिला है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य सरकार द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून लाकर नकल माफिया और भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की । राज्य में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू है, जिससे 26 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली और 100 से अधिक नकल माफिया जेल भेजे गए। विजिलेंस ने 200 से अधिक सरकारी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की है।

कार्यक्रम में भवाली बाईपास, भीमताल बाईपास सुधार, 50 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट, विद्यालयों में लैब व पुस्तकालय, गौशाला निर्माण समेत अनेक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर विधायक भीमताल श्री राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति पर उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल, ब्लाक प्रमुख धारी भावना आर्या, ओखलकांडा केड़ी रूपाली, डीएम ललित मोहन रयाल, एसपी यातायात जगदीश चंद्र और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News