14.9 C
Dehradun
Sunday, November 9, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारUPES के 23वें दीक्षांत समारोह में स्नातकों ने गर्व के साथ प्राप्त...

UPES के 23वें दीक्षांत समारोह में स्नातकों ने गर्व के साथ प्राप्त ‌की डिग्रियाँ

“आज हम केवल डिग्रियाँ नहीं” बल्कि दृढ़ संकल्प का उत्सव मना रहे – डॉ. राम शर्मा

देहरादून, 9 नवम्बर 2025: देहरादून स्थित बहु-विषयी विश्वविद्यालय यूपीईएस (UPES) का 23वाँ दीक्षांत समारोह आज से शुरू हुआ जो पाँच दिनों तक चलेगा। इसमें यूपीईएस के सातों स्कूलों के लिए अलग-अलग समारोह होंगे, ताकि हर अनुशासन के छात्रों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जा सके। 9 से 13 नवम्बर तक सातों स्कूलों के छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान की जाएँगी, जिससे स्नातकों और उनके परिवारों के लिए यह अनुभव और भी अर्थपूर्ण और यादगार बने। इसके साथ ही, पाँच दिनों के दौरान सभी स्कूलों के मेधावी छात्रों को विशेष मेडल भी दिए जाएँगे।

समारोह की शुरुआत 9 नवम्बर को स्कूल ऑफ लॉ (एसओएल) और स्कूल ऑफ ऐडवांस्ड इंजीनियरिंग (एसओएई) के दीक्षांत समारोह से हुई। यूपीईएस ने माननीय जस्टिस (सेवानिवृत्त) हेमंत गुप्ताए पूर्व न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया एवं चेयरपर्सन, इंडिया इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर, को मुख्य अतिथि तथा श्री अरिंदम घोषए पार्टनर, खैतान एंड कंपनी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। स्कूल ऑफ ऐडवांस्ड इंजीनियरिंग में श्री आनंद राममूर्ति, एमडीए माइक्रोन इंडिया मुख्य अतिथि रहे और श्री गोपाल जोशी, एग्जिक्युटिव डायरेक्टर, ओएनजीसी विशिष्ट अतिथि थे।

दीक्षांत समारोह 2025 के उद्घाटन दिवस परए यूपीईएस के वाइस चांसलर डॉ. राम शर्मा ने कहा, “आज हम केवल डिग्रियाँ नहीं” बल्कि दृढ़ संकल्प का उत्सव मना रहे हैं। हर स्नातक ने सीख को प्रभाव में बदला है। वास्तविक कौशल बनाए, वास्तविक समस्याएँ सुलझाईं और सच्चा मानवीय भाव दिखाया। जिज्ञासा, सहयोग और उद्देश्य की उनकी भावना वही है, जिसके लिए यूपीईएस खड़ा है। मिलकर हमने उद्योग से अपने संबंधों को और मज़बूत किया है, शोध को आगे बढ़ाया है और उद्यमशील सोच को संवारा हैए जिसे वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। मुझे कोई संदेह नहीं कि क्लास ऑफ 2025 जो भी करेगी, उसमें नवाचार, संवेदनशीलता और सत्यनिष्ठा के साथ नेतृत्व करेगी।”

10 नवम्बर को स्कूल ऑफ बिज़नेस (एसओबी) के दीक्षांत समारोह में श्री सुबोध रायए मैनेजिंग डायरेक्टरए क्रिसिल मुख्य अतिथि के रूप में और श्री ललित अग्रवाल, कंट्री हेड, श्लमबर्जे विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके बाद 11 नवम्बर को स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी (एसओएचएसटी), स्कूल ऑफ लिबरल स्टडीज़ एंड मीडिया (एसओएलएसएम) और स्कूल ऑफ डिज़ाइन (एसओडी) क्रमशः श्री ए. एस. किरण कुमार, चेयरमैन, फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी मैनेजमेंट काउंसिल एवं मेंबर, इसरो हेडक्वार्टर्स, स्पेस कमीशन, भारत सरकारय श्री रोहित गांधी, एडिटर.इन.चीफ, एमी अवॉर्ड विनर, डॉक्यूमेंटरी फिल्ममेकर, सीनियर जर्नलिस्ट, डेमोक्रेसी न्यूज़ लाइवय और श्री प्रदीप जोसेफ, डायरेक्टर, यूएक्स, गूगल इंडिया को संबंधित मुख्य अतिथि के रूप में मेज़बानी करेंगे।

इस अवसर परए यूपीईएस आचार्य बालकृष्ण, सीईओए पतंजलि आयुर्वेदकृजो स्कूल ऑफ बिज़नेस (एसओबी) में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे और श्री सुनील सेठी, प्रेसिडेंट, फैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ इंडियाकृजो स्कूल ऑफ डिज़ाइन (एसओडी) के विशिष्ट अतिथि होंगे-को मानद डिग्री भी प्रदान करेगा।
12 नवम्बर को यूपीईएस ऑनलाइन के दीक्षांत समारोह में श्री पार्थ वैश, कंट्री हेड, ग्लेनकोर इंडिया मुख्य अतिथि होंगे। स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस का दीक्षांत समारोह 12-13 नवम्बर को होगा (12 नवम्बर की दूसरी पाली से शुरू)। इसमें डॉ. शैलेश कुमार, चीफ डेटा साइंटिस्ट (ईवीपी), जियोय श्री लिंस लॉरेंस, ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी लीडर, पार्टनर एवं ग्लोबल लीडर, साइबर थ्रेट मैनेजमेंट, ईवाईय और डॉ. अनीश अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड, एआई एंड ऑटोमेशन, वार्नर ब्रदर्स. डिस्कवरी मुख्य अतिथि रहेंगे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री अनुपम महेश्वरी, डायरेक्टर, वी.सी.एआई और श्री संतोष टी. के.हेड, टैलेंट एक्विज़िशन, डेल इंडिया शामिल हैं।

पाँच दिनों की इस उत्सव श्रृंखला के माध्यम सेए यूपीईएस छात्र सफलताए शोध-उत्कृष्टता और इंडस्ट्री सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः पुष्ट करता है, ताकि उसके स्नातक समाज और अर्थव्यवस्था में सार्थक योगदान देने के लिए तैयार रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News