पीएम बोले ने दी बधाई कहा यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण
भारत के लिए कल का दिन ऐतिहासिक रहा। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रचते हुए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात देकर 52 साल बाद विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को इस जीत की बधाई दी।
बता दें की देश की बेटियों ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्न कप का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में हरमन ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर आईसीसी वनडे विश्न कप पर कब्जा जमाया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 298 रन बनाए और जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 246 रन पर समेट दिया। देश की बेटियों की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतने पर हार्दिक बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।
