मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला में 11 मई 2024 को आयोजित “अभिव्यक्ति” इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता में कई स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित किया गया था। अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता अविषि भल्ला एनडीएस से (विजेता), अलख थपली पूरकल यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी से (पहले रनर अप) और सम्यक गैरोला एनडीएस से (दूसरे रनर अप) थे। हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में, प्राची अगापे मिशन स्कूल से विजेता थीं, आशिया महाजन वेल्हैम्स गर्ल्स’ स्कूल से पहली रनर अप और अंशिका डून भवानी इंटरनेशनल स्कूल से दूसरी रनर अप थीं। सर्वश्रेष्ठ वक्ता पुर्कल यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी से स्वास्तिका रावत (अंग्रेजी) और वेल्हैम्स गर्ल्स’ स्कूल से वैष्णवी साहू (हिंदी) को दिए गए। मुख्य अतिथि श्रीमती यूनियाल, सेंट जेवियर्स स्कूल की प्राचार्या और शिक्षा विद् जयकृत सिंह रावत, हिंदी बुद्धिजीवी और प्रोफेसर थे। 🏆📚