18.8 C
Dehradun
Monday, October 13, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारसरस मेला- 2025 : 6 से 15 अक्टूबर तक टिहरी गढ़वाल में...

सरस मेला- 2025 : 6 से 15 अक्टूबर तक टिहरी गढ़वाल में आयोजित

 

मुनि की रीति ऋषिकेश टिहरी गढ़वाल में 6 से 15 अक्टूबर तक आयोजित सरस मेला – 2025 का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।

यह आयोजन ग्रामीण आजीविका, महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सरस मेला 2025 में ग्रामीण क्षेत्र से आए स्वयं सहायता समूहों , कारीगरों और उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस मेले में उन्हें अपने स्थानीय उत्पादों जैसे हस्तशिल्प, ऊनी वस्त्र , मसाले , कृषि एवं फूड उत्पाद आदि को प्रदर्शित करने और बाजार से जोड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। यह मंच ग्रामीण उत्पादों को पहचान दिलाने और लोकल टू ग्लोबल की भावना को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है । मेले के दौरान उत्तराखंड की लोक संस्कृती और पारंपरिक संगीत प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जाएगी। इसमें यह‌ आयोजन ग्रामीण आजीविका के साथ कला और संस्कृति का भी उत्सव बनेगा ।

आज इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा सहायतित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सीएलएफ हेतु स्थापित 120 लाख की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण किया गया और 10 अन्य सीएलएफ हेतु रुपए 100 लाख की आर्थिक गतिविधियों का शिलान्यास भी किया गया।
इन इकाइयों में नरेंद्र नगर में बकरी पालन , जौनपुर में वे साइड ईटटरीज, चंबा में फूड कार्टए, कीर्ति नगर में केले के चिप्स और प्रसंस्करण यूनिट, फूड कार्ट और मछली पालन, जखणीधार में कृषि इनपुट सेवाएं एवं वे साइड ईटरीज तथा देवप्रयाग में मशरूम उत्पादन यूनिट शामिल है। जनपद में स्थापित अजीविका इकाइयां, स्थानीय संसाधनों पर आधारित है और इसे स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार , वैल्यू एडिशन और विपणन के नए अवसर खुलेंगे।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण उद्यमिता विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 में विशेष पहल के रूप में आरंभ की गई मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अंतर्गत अब तक 6500 से अधिक युवा और महिला उद्यमी लाभान्वित हो चुके हैं। जिनमें 560 टिहरी के उद्यमी शामिल है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों जैसे होमस्टे , हैंडीक्राफ्ट , खाद्य प्रसंस्करण आदि से जुड़े उद्यमों को मार्केटिंग प्लेटफार्म प्रदान करते हुए, उनके उद्योगों को Amazonindia, Booking.com, MakeMyTrip और ONDC जैसे प्लेटफार्म से जोड़ा जा रहा है।
इसी श्रृंखला में जनपद स्तर पर प्रथम बार गुल्लक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जो कि ग्रामीण उद्यमियों के निवेश में वृद्धि करने हेतु निवेदक तथा ग्रामीण उद्यमी को एक मंच साझा करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ वित्तीय सशक्तिकरण और उद्यमिता को नई दिशा प्रदान करेगी ।

मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में आरंभ हाउस आफ हिमालयाज ब्रांड ने टिहरी के ग्रामीण उत्पादों जैसे चोलाई, जख्या, मांडवा, लाल राजमा, रोज वॉटर आदि को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ा है। जिसके द्वारा 16 से 18 लाख तक की बिक्री की गई है। आगामी वर्ष में lavender , lemongrass, Rossmerry जैसे उत्पादों को भी इस ब्रांड के अंतर्गत सम्मिलित किए जाने की रणनीति है। जिसके माध्यम से जिले में बिक्री को एक करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ।
इसके अतिरिक्त जनपद टिहरी में हमने शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाए हैं। टिहरी प्रशासन द्वारा शुरू की गई पहल rising Tehri के अंतर्गत अब ग्रामीण विद्यार्थी घर बैठे जी JEE , NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन कर सकेंगे. यह पहल गांव में शिक्षा और तकनीकी का संगम साबित होगी। यह मेला केवल आजीविका का उत्सव नहीं बल्कि हमारी संस्कृत परंपरा और नवाचार का संगम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News