अग्निवीर योजना को किया जाए समाप्त: कांग्रेस ने रथात्रा को किया रवाना
प्रदेश सरकार हर मोर्चों पर पूर्ण रूप से विफल: भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है राज्य सरकार
वैन फाइंडर मशीनों की खरीद में व्यापक घोटाला
सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए
देहरादून,। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रहार करते हुए कहा है कि सहकारिता व स्वास्थ्य विभाग में जो नौकरियां लगाई गई है उनकी सीबीआई जांच किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर पूर्ण रूप से विफल साबित हुई है और सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और सरकार को इसका जवाब देना होना और भर्तियों पर श्वेत पत्र जारी करना होगा, अन्यथा प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
शनिवार कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक यहां पर बाहर के ठेकेदारों की बाढ़ सी आ गई है और किसी भी प्रकार की कोई भी मशीन की खरीद की जाती है तो डाक्यूमेंट दिया जाता है और मशीन खरीद से पूर्व डेमो दिया जाता है और उसके उपरांत टेंडर दिया जाता है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि पचास हजार रूपये की मशीन है और उस मशीन को जिस स्टैंड पर खड़ा किया जाता है उसकी कीमत साढे चार लाख है यानि मशीन की कीमत पांच लाख हो गई है और इस मशीन को आज तक स्थापित नहीं किया गया है और मरीजों को इस मशीन का लाभ नहीं मिल पा रहा है और मरीज इस मशीन की सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से एक अन्य मशीन सीसी थ्री जो एक्सरे आदि के लिए उपयोग किया जाता है।
उन्होंने कहा कि टेंडर के उपरांत मशीन की खरीददारी होती है और कंपनी की जिम्मेदारी होती है कि वह दो साल तक मशीनों की देखरेख करें लेकिन ऐसा यहां पर नहीं है और वैन फाइंडर मशीनों को खरीदा गया और इसमें भी घोटाला ही घोटाला किया गया है और इस मशीन को जांचने की प्रक्रिया शुरू की गई तो वह जांच में फेल हो गई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसे जांचने के लिए एम्स ऋषिकेश के लिए भेजा गया और वहां से जांच के उपरांत में मशीन सही पाई गई और जो एम्स सीबीआई की रडार पर हो वह कैसे मशीन को कैसे पास कर सकती है।
उन्होंने कहा कि पांच करोड़ 81 लाख रूपये से एक मशीन की कीमत के साथ पांच मशीनें खरीदी गई जिनकी कीमत तीस करोड़ रूपये है का भुगतान होने के बाद के बाद भी आज तक मशीनों को स्थापित नहीं किया गया और इससे बड़ा घोटाला व भ्रष्टाचार और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले एवं स्वास्थ्य मंत्री के अब तक के कार्यों की सीबीआई से जांच कराए जाने की जरूरत है। उन्होंने बेशकीमती मशीनें मरीजों को समुचित उपचार के लिए खरीदी है जो आज तक धूल फांक रही है और आज तक उन मशीनां का किसी भी प्रकार से उपयोग नहीं हो पाया है और आज भी मरीज इन मशीनों से उपचार पाने के लिए वंचित है।
माहरा ने कहा है कि कोई भी जहां पर स्थापित होती है तो दो साल तक कंपनी देखरेख का काम करती है और जब मशीनों को स्थापित तक नहीं किया गया तो देखरेख किस बात की यह प्रश्न सोचनीय है। उन्होंने कहा कि इस बात का प्रमाण सीएमओ रूद्रप्रयाग डॉ. प्रवीन कुमार ने दिया है कि मरीजों को एमआरआई मशीनों का लाभ नहीं दिया गया है और यह साढ करोड़ रूपये की लागत से खरीदी गई मशीनें जो चीन से खरीदी गई है का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि चीन से खरीदी गई मशीनों में मानकों की अनदेखी की गई है और यहां एएसएमआई मैक इंन इंडिया को भी दर किनार कर खरीददारी की गई है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हल्द्वानी नैनीताल में कैथलैब भवन के निर्माण का कार्य मंडी परिषद को दिया गया और दो करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए और यह भवन छह माह में ही टपकने लगा। उन्होंने कहा कि यह आरोप भाजपा के नैनीताल सांसद व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय भटट ने लगाए है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसी माह पत्र लिखा है और जांच की मांग की गई है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गणेश गोदियाल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश का कोई ऐसा विभाग नहीं है जहां पर भ्रष्टाचार नहीं किया गया है और प्रदेश के सभी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है और भ्रष्टाचार के नाम पर रियेक्ट न करने पर अंदाजा लगाया जा सकता है और इसके लिए सरकार व संबंधित मंत्री चुप्पी साध रहे है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की मदद के बिना राज्य सरकार कोई बड़ी खरीद नहीं कर सकती है और इसके लिए सीबीसी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है लेकिन प्रदेश सरकार ने ऐसा नहीं किया है और अनेदखी की है
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि अग्निवीर योजना को समाप्त करने व देश में सैनिक भर्तियों को पूर्व की भांति शुरू किये जाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल राम रत्न सिंह नेगी के नेतृत्व में रथयात्रा को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो प्रदेश की जनता को जागरूक करने का काम करेंगें और यह रथयात्रा पूरे प्रदेश में घूमेंगी।
उन्होंने कहा कि बीते रोज की यूकेएसएसएससी की पेपर लीक प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच ऐतिहासिक रहा और सभी वरिष्ठ नेताओं ने इसमें प्रतिभाग किया।
श्री धस्माना ने कहा कि देश में राहुल गांधी पहले नेता थे जिन्होंने अग्निपथ योजना के देश की सुरक्षा पर पड़ने वाले दुष्परिणामों के बारे में बात की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसे राज्य में बड़ा मुद्दा बनायेगी और इसलिए पार्टी के पूर्व सैनिक विभाग को जनजागरण की जिम्मेदारी दी गई है।
इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, मदन लाल, विकास नेगी आदि उपस्थित रहे।
सादर
सूर्यकान्त धस्माना
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस