19.5 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारनशे के दुष्प्रभाव से युवाओं को बचाना ही राष्ट्र निर्माण में योगदान-...

नशे के दुष्प्रभाव से युवाओं को बचाना ही राष्ट्र निर्माण में योगदान- न्यायमूर्ति मनोज तिवारी

देहरादून में नशा उन्मूलन रैली, न्यायमूर्ति मनोज तिवारी रहे मुख्य अतिथि

नशे के खिलाफ जन जागरूकता रैली में न्यायपालिका भी उतरी सड़कों पर

जिला न्यायालय से गांधी पार्क तक निकली रैली, युवाओं को दिया नशामुक्त समाज का संदेश

सजग इंडिया के माध्यम से 15 वर्षों से नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं एडवोकेट ललित मोहन जोशी

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार शुक्रवार को बार एसोसिएशन एव सजग इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में जिला न्यायालय देहरादून से नशा उन्मूलन एवं विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे।

रैली का शुभारंभ नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन, देहरादून से हुआ, और पलटन बाजार से होते हुए गांधी पार्क तक रैली निकाली गई। जिसमें जिला न्यायालय के सम्मानित न्यायाधीशगण, बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मन मोहन कंडवाल एवं सचिव, जिला प्रशासन के अधिकारी, सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून के साथ ही विभिन्न स्कूल–कॉलेजों के विद्यार्थी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा युवाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य को नष्ट कर रहा है। उन्होंने सभी से इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। वही न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने सजग इंडिया द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के लिए ललित जोशी और सजग इंडिया के सभी सदस्यों की सराहना भी की।
देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कण्डवाल ने अपने संबोधन में NALSA (Legal Services to the Victims of Drug Abuse and Eradication of Drug Menace) Scheme, 2015 की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत नशा पीड़ितों को विधिक सहायता एवं परामर्श उपलब्ध कराया जाता है।

कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष व राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के सदस्य एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने बताया कि वह सजग इंडिया के माध्यम विगत 15 वर्षों से नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे समाज और आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करता है। युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा और सकारात्मक गतिविधियों में जुड़ना चाहिए। सजग इंडिया का प्रयास है कि हर घर, हर विद्यालय और हर संस्था मिलकर इस बुराई को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाएँ।

जन जागरूकता रैली के दौरान एसएसपी, जिला जज देहरादून, पुलिस प्रशासन, देहरादून बार कौंसिल के सदस्य, देहरादून व्यापार मंडल के सदस्य, विभिन्न संस्थाओं के लगभग 2500 से अधिक प्रतिभागियों ने तख्तियाँ और नारे लगाकर समाज में नशा उन्मूलन का संदेश दिया। साथ ही यह आह्वान किया गया कि युवा वर्ग नशे से दूर रहकर स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News