मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैंप कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के देहरादून जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के विजय प्रत्याशियों के साथ मुलाकात की और उन्हें महाविद्यालयों में भगवा परचम लहराने के लिए बधाई दी ।
सीएम धामी ने एबीवीपी के सभी प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि आप जैसा राष्ट्रवादी हिंदू ही देश और राज्य की प्रगति की असली शक्ति है और उसकी सक्रिय भागीदारी से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। एबीवीपी के विजय प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री को अपनी आगामी योजनाओं और छात्र समाज के हितों के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने उन्हें मार्गदर्शन और सहयोग देने का पूरा आश्वासन दिया और कहा कि राज्य सरकार युवाओं के विकास और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करेगा। सीएम धामी ने कहा कि यह विजय देवभूमि में राष्ट्रवाद की, सनातन संस्कृति की विजय है और राज्य सरकार आपके महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए नई शिक्षा नीति को प्रभावशाली तरीके से लागू करने में पूरा सहयोग करेगी।
बता दें की एबीवीपी ने उत्तराखंड में 58 महाविद्यालये में छात्रसंघ अध्यक्ष पद सहित कुल 332 पदों पर जीत हासिल की।