पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की कांग्रेस की मांग का समर्थन करने के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद
सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: पिछले रविवार संपन्न हुई यूके ट्रिपल एससी परीक्षा में किसी भी प्रकार के पेपर लीक से जब भाजपा सरकार के मंत्री विधायक व पार्टी नेता साफ साफ इनकार कर रहे हैं और हरिद्वार के भाजपा नेता के स्कूल में बने एक परीक्षा केंद्र से मात्र आधे घंटे में बाहर आए प्रश्न पत्र के तीन पन्नों को महज एक नकल का मामला बताने पर तुले हुए हैं तो फिर मुख्यमंत्री को हाई कोर्ट के अवकाश प्राप्त जज की निगरानी में एसआईटी जांच की घोषणा का क्या फायदा क्योंकि इस मामले में तो पहले ही भाजपा सरकार के लोग व नेता अपना फैसला सुना चुके हैं यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि प्रदेश में भाजपा नेताओं के संरक्षण में एक बहुत बड़ा नकल व भर्ती माफिया का तंत्र विकसित हो गया है और सरकार व भाजपा यह भली भांति जानते हैं कि अगर इस पेपर लीक की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो गई तो इस माफिया तंत्र की पोल खुल जाएगी। श्री धस्माना ने कहा कि आज पूरे राज्य का युवा नौजवान यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर सड़कों पर है और कांग्रेस इस मांग के समर्थन में पिछले एक सप्ताह से लगातार सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन कर रही है और अब यह बात भाजपा के बड़े नेताओं की समझ में भी आ रही है कि अगर ज्यादा देर कर दी तो भाजपा को बड़ा नुकसान हो जाएगा इसलिए अब पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कांग्रेस की मांग को दोहराया है जिसका हम स्वागत करते हैं। श्री धस्माना ने कहा कि जब तक सीबीआई जांच की घोषणा सरकार नहीं करती कांग्रेस अपना पूर्व घोषित कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास घेराव व फिर प्रदेश व्यापी जन जागरण कार्यक्रम जारी रखेगी।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड