UTDB एवं ITBP द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित माउंट धारकोट (6099 मीटर, बागेश्वर) एवं माउंट कालानाग (6387 मीटर, उत्तरकाशी) के लिए पर्वतारोहण दल रवाना
देहरादून। विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर उत्तरी सीमान्त मुख्यालय में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (UTDB) एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित माउंट धारकोट (6099 मीटर, बागेश्वर) एवं माउंट कालानाग (6387 मीटर, उत्तरकाशी) पर्वतारोहण अभियान का शनिवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने अपने संबोधन कहा कि साहसिक पर्यटन गतिविधियों के अंतर्गत जल एवं वायु खेलों में अनेक प्रशिक्षण व कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने कहा कि प्रदेश में प्रथम बार वायु साहसिक खेलों हेतु पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण, महिलाओं के लिए राफ्टिंग व गाइड प्रशिक्षण तथा सभी गाइडों को फर्स्ट एड प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। तथा विभाग द्वारा राज्य के युवाओं को बेसिक एवं एडवांस पर्वतारोहण कोर्स हेतु छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है। इस वर्ष शीतकालीन चारधाम यात्रा प्रधानमंत्री के विजन के अंतर्गत भव्य रूप से संचालित की गई।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के लिए तीन प्रमुख ट्रेक मार्गों को “Trek of the Year 2025′ घोषित किया गया है जिनमें पिथौरागढ़ बनकटिया ग्लेशियर ट्रेक, उत्तरकाशी गुलाबी कांठा ट्रेक और चमोली स्थित चेणाप वैली ट्रेक शामिल हैं। यह ट्रैक शीतकाल (Winter Season) में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि पर्यटक हिमालय की अद्भुत शीतकालीन सौंदर्यता का अनुभव कर सकें। इस अभियान दल में उत्तराखण्ड राज्य के 12-12 युवा छात्र-छात्राएँ तथा ITBP के 8-8 अनुभवी पर्वतारोही सम्मिलित हैं। कुल 40 सदस्यीय दल दो भागों में विभाजित होकर रवाना हुआ हुआ है। एक दल माउंट कालानाग (उत्तरकाशी) तथा दूसरा दल माउंट थारकोट (बागेश्वर) के लिए गया है। यह अभियान लगभग 20 से 25 दिनों की अवधि में सम्पन्न होगा।
सतपाल महाराज ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को कठिन हिमालयी परिस्थितियों में वास्तविक पर्वतारोहण अनुभव प्रदान करना, जिससे शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और नेतृत्व कौशल का विकास हो सके।
इस अवसर पर ITBP के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि यह पर्वतारोहण अभियान न केवल उत्तराखण्ड बल्कि देश के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अभियान दल की सुरक्षा हेतु ITBP की चिकित्सा टीम तैनात रहेगी तथा हवाई एम्बुलेंस सुविधा भी 24×7 उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर सचिव पर्यटन धीरज गब्र्याल ने अवगत कराया कि उत्तराखंड के सभी ट्रेक स्टो की मैपिंग की जा रही है तथा एक एप भी बनाया जा रहा है जिससे पर्यटकों को आसनी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रथम बार ‘हाई-एल्टीट्यूड मैराथन परिक्रमा रन’ पिथौरागढ़ के गुंजी में आयोजन की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये गये हैं।
कार्यक्रम में उत्तरी सीमान्त मुख्यालय (ITBP) के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, अपर सचिव अभिषेक रुहेला,
अपर सचिव पर्यटन श्रीमती पूजा गब्र्व्याल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (UTDB) बी.एल. राणा, सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।